Realme 14 Pro 5G Series Launch: रियलमी 14 प्रो सीरीज 5जी को लेकर पिछले कई दिनों से लगातार खबरें सामने आ रही हैं। अब कंपनी ने नई Realme 14 Pro series 5G के ग्लोबल लॉन्च का ऐलान कर दिया है। नई रियलमी सीरीज को 15 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज में कंपनी ने दो नए मॉडल्स- रियलमी 14 प्रो और रियलमी प्रो प्लस पेश करेगी। भारत में भी इसी दिन रियलमी के इन दोनों फोन्स को पेश किया जाएगा। हालांकि, भारतीय वेरियंट की डिजाइन में कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं।

बता दें कि Realme 14 Pro और Realme 14 Pro Plus स्मार्टफोन को बहु-प्रतीक्षित पर्ल व्हाइट कलर में पेश किया जाएगा। इसका मतलब है कि कंपनी ‘दुनिया के पहले कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग’ बैक पैनल को इन दोनों फोन्स में दिया जाएगा। याद दिला दें कि रियलमी इन स्मार्टफोन्स को अलग-अलग टेंपरेचर में बैक पैनल के लिए थर्मोक्रोमिक पिगमेंट्स का इस्तेमाल कर रही है। 16 डिग्री से कम तापमान होने पर फोन का रंग बदलकर वाइब्रेट ब्लू हो जाएगा और जब दोबारा तापमान बढ़ेगा तो फोन का बैक पैनल वापस पर्ल व्हाइट कलर में आ जाएगा।

Redmi 14C 5G स्मार्टफोन की भारत में जोरदार एंट्री, 10000 से कम में खरीदें 5160mAh बैटरी, 50MP कैमरे वाला फोन

Realme 14 Pro series 5G: भारतीय वेरियंट में एक्सक्लूसिव फीचर

लॉन्च से पहले रियलमी ने पुष्टि कर दी है कि रियलमी 14 प्रो सीरीज 5जी (Realme 14 Pro series 5G) फोन्स को चार कलर्स में पेश किया जाएगा। इनमें से दो इंडिया एक्सक्लूसिव वेरियंट हैं। बीकानेर पर्पल और जयपुर पिंक मॉडल्स को सिर्फ भारत में ही उपलब्ध कराया जाएगा।

Realme 14 Pro series 5G: भारत में इस दिन है लॉन्चिंग

रियलमी 13 प्रो और रियलमी 13 प्रो प्लस के अपग्रेडेड वेरियंट्स Realme 14 Pro और Realme 14 Pro Plus स्मार्टफोन्स को भारत में 16 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा।

Vivo T3x 5G Price cut: 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरे वाले वीवो स्मार्टफोन की कीमत में बड़ी कटौती, जानें क्या है नया दाम

Realme 14 Pro series 5G के कई हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा कंपनी ने कर दिया है। रियलमी 14 प्रो सीरीज 5जी में क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले, ट्रिपल कैमरा सेटअप, Qualcomm’s Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर, IP66, IP68 और IP69 सर्टिफिकेशन जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।