Realme 13 Pro vs Realme 13 Pro+ Launched: रियलमी ने मंगलवार को भारत में अपनी रियलमी 13 सीरीज के दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए। रियलमी 13 प्रो और रियलमी 13 प्रो प्लस कंपनी के नए स्मार्टफोन्स हैं और ये Snapdragon 7s Gen 2 SoC प्रोसेसर और 6.7 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले के साथ आते हैं। नए Realme 13 Pro और Realme 13 Pro Plus स्मार्टफोन एक-दूसरे से कितने अलग हैं? जानें 5200mAH बैटरी के साथ आने वाले इन दोनों रियलमी स्मार्टफोन्स (Realme Smartphones) की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Realme 13 Pro+ VS Realme 13 Pro Price in India

रियलमी 13 प्रो+ के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 32,999 रुपये और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 34,999 रुपये है। वहीं 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वाले टॉप वेरियंट की कीमत 36,999 रुपये रखी गई है। फोन को एमेरल्ड ग्रीन और गोल्ड कलर्स में उपलब्ध कराया गया है।

व्हाट्सऐप पर चैटिंग करना होगा और मजेदार, आ गया नए डबल टैप रिएक्शन फीचर, ऐसे करना होगा इस्तेमाल

वहीं रियलमी 13 प्रो के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 26,999 रुपये रखी गई है। जबकि 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 28,999 रुपये और 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 31,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। फोन को एमेरल्ड ग्रीन, पर्पल और गोल्ड कलर में लिया जा सकता है।

दोनों फोन्स को 3000 रुपये के बैंक डिस्काउंट के साथ लेने का मौका है। इन डिवाइसेज को 12 महीने की नो-कॉस्ट EMI पर भी लिया जा सकता है। रियलमी 13 प्रो 5जी सीरीज पर कंपनी 1 साल की अतिरिक्त वारंटी भी ऑफर कर रही है।

दिल्ली-NCR वालों की बल्ले-बल्ले! लंबी लाइन में लगने का झंझट खत्म, अब व्हाट्सऐप से करें दिल्ली मेट्रो कार्ड रिचार्ज, ये रहा तरीका

Realme 13 Pro Vs Realme 13 Pro+ Display

रियलमी 13 प्रो प्लस स्मार्टफोन में 6.7 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,412 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। वहीं रियलमी 13 प्रो में भी 6.7 इंच फुलएचडी+ OLED डिस्प्ले मिलती है जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आती है।

Realme 13 Pro Vs Realme 13 Pro+ Chipset

रियलमी 13 प्रो और 13 प्रो प्लस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर 4nm स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए Adreno 710 GPU मौजूद है।

Realme 13 Pro Vs Realme 13 Pro+ Software, RAM, Storage

रियलमी 13 प्रो+ डुअल सिम सपोर्ट करता है और ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड Realme UI 5.0 के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 12 जीबी तक रैम व 512 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। रियलमी के इस प्रीमियम फोन में 9-लेयर कूलिंग सिस्टम और 4500 स्क्वायर mm टेम्पर्ड वैपॉर चैम्बर भी है

वहीं रियलमी 13 प्रो में भी डुअल सिम सपोर्ट, ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड रियलमी यूआई 5.0 दिया गया है।

Realme 13 Pro Vs Realme 13 Pro+ Camera

रियलमी 13 प्रो प्लस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। Realme 13 Pro+ में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) और अपर्चर एफ/1.88 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 50 मेगापिक्सल सोनी Sony LYT-600 पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दिए गए हैं। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है। इसके अलावा कई AI बेस्ड फीचर्स जैसे AI Audio Zoom, AI group Enhance और AI Smart Removal जैसे फीचर्स दिए हैं।

वहीं बात करें रियलमी 12 प्रो में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। रियलमी के इस डिवाइस में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल Sony LYT-600 1 सेंसर और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरे दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है।

Realme 13 Pro Vs Realme 13 Pro+ Features

कनेक्टिविटी के लिए रियलमी 13 प्रो+ में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। डिवाइस में गेमिंग के लिए X-axis लीनियर मोटर दी गई है। फोन में Hi-Res audio के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं। डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

Realme 13 Pro Vs Realme 13 Pro+ Battery

रियलमी 13 प्रो+ को पावर देने के लिए 5200mAh की बैटरी दी गई है जो 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। रियलमी 13 प्रो में भी 5200mAh की बैटरी है जो 45W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Realme 13 Pro Vs Realme 13 Pro+ Dimension

Realme 13 Pro+ का डाइमेंशन 161.34 x 73.91 x 8.41mm और वजन 185.5 ग्राम है। वहीं रियलमी 13 प्रो का डाइमेंशन 161.34×75.91×8.41mm और वजन 183.5 ग्राम है।

Realme 13 Pro Vs Realme 13 Pro+ Features

रियलमी 13 प्रो और प्रो+ में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2 जौसे फीचर्स हैं। फोन में गेमिंग के लिए X-axis लीनियर मोटर है। फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स हैं जो Hi-Res ऑडियो सपोर्ट करती है। डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।