Realme 13+ 5G Launched: रियलमी ने भारत में अपनी Realme 13 Series को लॉन्च कर दिया है। रियलमी 13 सीरीज में Realme 13+ 5G और Realme 13+ 5G स्मार्टफोन्स पेश किए गए हैं। रियलमी 13 प्लस 5जी स्मार्टफोन को डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर, 256 जीबी और 50MP रियर कैमरे के साथ जैसे फीचर्स के साथ उपलब्ध कराया गया है। आपको बताते हैं नए रियलमी 13+ 5जी के टॉप फीचर्स और कीमत के बारे में…

Realme 13+ 5G specifications

रियलमी 13+ 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच (2400 ×1080 पिक्सल) फुलएचडी AMOLED स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स है। फोन प्रोटेक्शन के लिए Panda Glass दिया गया है। स्क्रीन रेन वाटर स्मार्ट टच सपोर्ट करती है

JioBrain क्या है? Reliance AGM में मुकेश अंबानी ने लॉन्च किया नया जियो AI Services Platform, जानें डिटेल

रियलमी 13+ 5जी स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300-Energy 4nm प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए Mali-G615 MC2 मौजूद है। रियलमी के इस लेटेस्ट फोन को 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में उपलब्ध कराया गया है। फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है और ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड realme UI 5 के साथ आता है।

Realme 13 5G स्मार्टफोन की धमाकेदार एंट्री, इसमें है 50MP कैमरा, 256GB स्टोरेज और 5000mAh बैटरी

फोटोगाफी के लिए Realme 13+ 5G में 50MP Sony LYT-600 सेंसर और 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.45 के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। सिक्यॉरिटी के लिए इस हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5एमएम ऑडियो जैक और स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। डिवाइस का डाइमेंशन 161.7×74.7×7.6mm और वजन 185 ग्राम है।

रियलमी 13+ 5G स्मार्टफोन IP65 रेटिंग के साथ आता है और डस्ट व स्प्लैश रेजिस्टेंट है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4 और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।