Realme 13 5G Launched: रियलमी ने भारत में अपना नया किफायती स्मार्टफोन रियलमी 13 5जी लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने Realme 13+ 5G स्मार्टफोन से भी पर्दा उठाया। नए Realme 13 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर, 10GB तक वर्चुअल रैम, 256GB तक स्टोरेज और 50MP रियर कैमरे जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आपको बताते हैं नए रियलमी स्मार्टफोन (Realme Smartphone) की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
realme 13 5G specifications
रियलमी 13 5जी में 6.72 इंच (2400 × 1080 पिक्सल) फुलएचडी+ स्क्रीन दी गई है जो 240 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट और 680 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 6nm प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए Arm Mali-G57 MC2 है। डिवाइस में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। डिवाइस की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Live Updates: 47वीं एजीएम से पहले रिलायंस के शेयरों में तेजी, आ सकता है सस्ता जियो फोन 5जी
रियलमी का लेटेस्ट फोन हाइब्रिड डुअल सिम के साथ आता है। स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड realme UI 5.0 मिलता है। फोन में अपर्चर एफ/1.75 के साथ 50MP प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। सिक्यॉरिटी के लिए इस हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
realme 13 5G में 3.5एमएम ऑडियो जैक, स्टीरियो स्पीकर्स, Hi-Res Audio जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह फोन डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट (IP64) रेटिंग के साथ आता है। डिवाइस का डाइमेंशन 165.6×76.1×7.79mm और वजन 190 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Realme 13 5G Price
रियलमी 13 5जी स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 17,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 19,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। यह फोन डार्क पर्पल और स्पीड ग्रीन कलर में आता है। डिवाइस को रियलमी की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर्स पर 6 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। फोन की प्री-बुकिंग आज से शुरू हो गई है।
हैंडसेट को प्री-बुक करने पर 1000 रुपये कैशबैक बेनिफिट मिलेगा। फोन को प्री-बुक करने पर 3000 रुपये के फायदे भी मिलेंगे।