Realme 13 4G launched: रियलमी ने इंडोनेशिया में अपना लेटेस्ट किफायती फोन लॉन्च कर दिया है। Realme 13 4G कंपनी का नया फोन है और इसे 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और स्नैपड्रैगन 685 प्रोसेसर जैसे फीचर्स के साथ उपलब्ध कराया गया है। नए रियलमी 13 4जी स्मार्टफोन में क्या-कुछ है खास? जानें कीमत व सारे फीचर्स…

Realme 13 4G specifications

रियलमी के इस नए फोन में 6.67 इंच OLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़,टच सैंपलिंग रेट 180 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स है। डिस्प्ले पर इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है जो हार्ट रेट मॉनिटर के तौर पर भी काम करता है।

Cheapest 4K smart TV: डब्बा टीवी को बाय! सेल में बहुत कम दाम में मिल रहे सस्ते स्मार्ट टीवी, खरीदने का सुनहरा मौका, जानें टॉप डील्स

Realme 13 4G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 685 प्रोसेसर, 8GB रैम दिए गए हैं। स्टोरेज के लिए 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का कहना है कि फोन सिर्फ 19 मिनट में 50 फीसदी चार्ज हो जाता है। रियलमी का यह फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड Realme UI 5.0 पर चलता है।

Unique Flip Phones: ऐमजॉन-फ्लिपकार्ट सेल में बवाल ऑफर, फोल्ड होने वाले Moto, Oppo, Tecno फोन्स को आधे से कम दाम में खरीदने का मौका

फोटोग्राफी के लिए रियलमी 13 4जी स्मार्टफोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन में 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर है।

कनेक्टिविटी के लिए Realme 13 4G में डु्अल सिम सपोर्ट, NFC, डुअल-बैंड वाई-फाई, स्टीरियो स्पीकर्स, 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। रियलमी के इस हैंडसेट में IP64 रेटिंग मिलती है जो डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस है। स्मार्टफोन IP54 रेटिंग के साथ आता है।

Realme 13 4G Price

रियलमी 13 4जी स्मार्टफोन के 8 जीबी रैमव 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को IDR 27,99,000 (करीब 14,700 रुपये) जबकि 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को IDR 29,99,000 (करीब 15,800 रुपये) में इंडोनेशिया में उपलब्ध कराया गया है। फोन को रियलमी इंडोनेशिया की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। यह फोन ग्रीन और ब्लू कलर में आता है।