Realme 12X launched: रियलमी ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन रियलमी 12एक्स लॉन्च कर दिया है। नई रियलमी 12 सीरीज फोन में 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ चिपसेट और 12 जीबी रैम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Realme 12X में 5000mAh बैटरी और 120 हर्ट्ज़ LCD स्क्रीन दी गई है। जानें लेटेस्ट रियलमी फोन (Realme Phone) की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Realme 12X price

रियलमी 12एक्स स्मार्टफोन के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,399 युआन (करीब 16,000 रुपये) है। वहीं 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज मॉडल 1,599 युआन (करीब 18,000 रुपये) में आता है। फोन ब्लैक और ब्लू बर्ड शेड्स में आता है।

Vivo T3 5G स्मार्टफोन की भारत में एंट्री, इसमें है 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी, जानें कीमत

Realme 12X Specifications

रियलमी 12एक्स स्मार्टफोन डुअल-सिम सपोर्ट करता है। रियलमी के इस फोन में 6.67 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और पीक ब्राइटनेस 625 निट्स है। यह फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड Realme UI 5.0 के साथ आता है। जैसा कि हमने बताया, हैंडसेट में ऑक्टा-कोर 6nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर है। फोन में 12 जीबी तक रैम मिलती है। डिवाइस में Dynamic RAM फीचर है जिसके जरिए रैम को 24 जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है।

Ration Card Online Apply: राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवाएं? जानें क्या है तरीका, स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

रियलमी के इस हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

कैमरे की बात करें तो रियलमी 12X में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर वाला डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन में 512 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सिक्यॉरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। हैंडसेट में डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंट IP54 रेटिंग दी गई है।