Realme 11 Series Launch on 10th May: रियलमी 11 सीरीज के बारे में पिछले काफी समय से लगातार जानकारी सामने आ रही है। अब कंपनी ने रियलमी 11 सीरीज के नए स्मार्टफोन्स की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है। Realme 11 Series के नए स्मार्टफोन को चीन में 10 मई को लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल रियलमी ने यह जानकारी नहीं दी है कि इस सीरीज में कितने स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे। हाल ही में लेटेस्ट सर्टिफिकेशन से पता चला है कि मई में कंपनी 3 नई डिवाइस लॉन्च कर सकती है। उम्मीद है कि कंपनी Realme 11, Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ स्मार्टफोन पेश करेगी।

Realme 11, 11 Pro, 11 Pro+ specifications

हाल ही में चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENAA लिस्टिंग से आने वाले रियलमी फोन के स्पेसिफिकेशन्स का पता चला था। रियलमी 11 प्रो और रियलमी 11 प्रो+ स्मार्टफोन को 6.7 इंच कर्व्ड-एज एमोलेड डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

इन दोनों फोन में फुलएचडी+ रेजॉलूशन डिस्प्ले और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट जैसे फीचर्स होंगे। प्रो मॉडल को 100 मेगापिक्सल, 2 मेगापिक्सल वाले ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जाएग। टीना लिस्टिंग पर Realme 11 Pro की तस्वीरें भी सामने आई थीं।

रियलमी प्रो+ की बात करें तो इस हैंडसेट में 200 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के तीन रियर सेंसर होंगे। 8 मेगापिक्सल का कैमरा फोन में टेलिफोटो लेंस हो सकता है। Realme Pro और Realme Pro+ में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी। प्रो मॉडल में 67W फास्ट चार्जिंग और प्रो+ में 80W या 100W चार्जिंग दी जा सकती है।

Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ स्मार्टफोन को आने वाले डाइमेंसिटी 7000- सीरीज के साथ लॉन्च किए जाने की खबरें हैं। इस सीरीज में 16 जीबी तक रैम व 1 टीबी तक स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

TENAA सर्टिफिकेशन पर रियलमी 11 5जी की तस्वीरें भी देखी गईं। फिलहाल, रियलमी 11 5जी के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इन तीनों फोन को ऐंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड Realme UI 4.0 के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इन तीनों डिवाइस को भारत सहित दूसरे एशियाई मार्केट में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।