Realme 11 Pro, Realme 11 Pro+ Launch: Realme 11 Pro Series के नए स्मार्टफोन के बारे में पिछले कुछ दिनों से लगातार जानकारी सामने आ रही है। अब Realme 11 Pro, Realme 11 Pro+ स्मार्टफोन को चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENAA पर लिस्ट किया गया है। चीनी मार्केट में रियलमी 11 प्रो को RMX3770 और रियलमी 11 प्रो+ को RMX3740 मॉडल नंबर के साथ लॉन्च किया जाएगा। दोनों स्मार्टफोन के TENAA सर्टिफिकेशन से खुलासा हुआ है कि ये फोन एक जैसे स्पेसिफिकेशन्स के साथ आएंगे लेकिन दोनों के कैमरे में फर्क होगा।

Realme 11 Pro, Realme 11 Pro+ Details

रियलमी 11 प्रो और रियलमी 11 प्रो+ के टीना सर्टिफिकेशन से खुलासा हुआ है कि इन फोन में 2.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जाएगा। टिप्स्टर अभिषेक यादव के मुताबिक, इन दोनों फोन को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 चिपसेट के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि दोनों स्मार्टफोन चीन में मई में एंट्री करेंगे।

Realme 11 Pro हैंडसेट को ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जाएगा। और इसमें 100 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर होंगे। जबकि 11 प्रो+ में 200 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।

रियलमी 11 प्रो में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मिलेगा। जबकि 11 प्रो+ में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा।

दोनों स्मार्टफोन में कर्व्ड किनारे के साथ 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले मिलेगी। रियलमी 11 प्रो के इन दोनों स्मार्टफोन में फुलएचडी+ रेजॉलूशन के साथ हाई रिफ्रेश रेट स्क्रीन मिलेगी। दोनों फोन में 16 जीबी तक रैम और 1 टीबी तक स्टोरेज का विकल्प मिलेगा। रियलमी 11 प्रो और रियलमी 11 प्रो प्लस में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट नहीं मिलेगा। सिक्यॉरिटी के लिए इन दोनों हैंडसेट में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा। 11 प्रो में 4870mAh जबकि 11 प्रो प्लस में 5000mAh की बैटरी दिए जाने की खबरें हैं।

इसके अलावा रियलमी चीन में Realme GT Neo 5 SE को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 Gen-2 प्रोसेसर के साथ लॉन्च करेगी। फोन को रियलमी जीटी नियो 5 के टोन्ड-डाउन वर्जन के तौर पर पेश किया जाएगा।