Realme 11 Pro+ 5G स्मार्टफोन 10 मई को चीन में दस्तक देगा। रियलमी ने लॉन्च से पहले आने वाले रियलमी 11 प्रो+ 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में लगातार जानकारी शेयर कर रही है। रियलमी ने पहले ही खुलासा कर दिया है कि आने वाले फोन में 200 मेगापिक्सल ट्रिपल-कैमरा सेटअप दिया जाएगा। उम्मीद है कि Realme 11 Pro+ 5G को जल्द भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने अब ट्विटर पर 200 मेगापिक्सल कैमरा स्मार्टफोन के लॉन्च से जुड़ी जानकारी शेयर की है।

ट्विटर पर रियलमी ने नाम का जिक्र किए बिना 200 मेगापिक्सल सेंसर वाले फोन से जुड़ी जानकारी दी है। हालांकि, इस ट्वीट में जिक्र है कि यह फोन एक ‘नंबर सीरीज’स्मार्टफोन होगा जो Realme 11 Pro+ हो सकता है। ट्वीट में आने वाले रियलमी फोन की कैमरा क्षमता की भी तारीफ की गई है। हालांकि, टीजर पोस्ट से भारत में रियलमी 11 प्रो+ लॉन्च डेट से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है।

चीन में लॉन्च के बाद हो सकता है कि कंपनी भारत में फोन की एंट्री को लेकर कोई जानकारी उपलब्ध कराए। इससे पहले BIS सर्टिफिकेशन साइट पर भी फोन को देखा गया था, जिससे हैंडसेट को जल्द भारत में लॉन्च करने के संकेत मिले थे।

Realme 11 Pro+ specifications

रियलमी 11 प्रो+ 5G स्मार्टफोन में Samsung ISOCELL HM3 प्राइमरी सेंसर मिलने की पुष्टि हो चुकी है। इस फोन में 200 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा होने का खुलासा हुआ है। इसके अलावा हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर भी दिए जाएंगे।

रियलमी ने यह भी खुलासा किया है कि फोन में एक कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगी। फोन में 6.7 इंच बड़ी स्क्रीन मिलने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्क्रीन फुलएचडी+ रेजॉलूशन (1080 x 2400) ऑफर करेगी।

रियलमी की इस डिवाइस को हाल ही में बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर देखा गया था। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर के साथ आ सकता है जो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 का रीब्रैंडेड वर्जन होगा। डिवाइस में 1 टीबी तक स्टोरेज मिलने की पुष्टि हो चुकी है। रियलमी के इस फोन को चीन में 16 जीबी तक रैम ऑप्शन के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। फोन में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलेगी। फोन का वज़न करीब 183 ग्राम होगा। स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड Realme UI 4.0 स्किन मिलने की उम्मीद है।