Realme 11 Pro 5G Sale in India: Realme ने भारत में 8 जून 2023 को आयोजित एक इवेंट में Realme 11 Pro 5G Series से पर्दा उठाया था। इस सीरीज में कंपनी ने रियलमी 11 प्रो 5जी और रियलमी 11 प्रो+ 5जी स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। Realme 11 Pro+ 5G की सेल देश में पहले ही शुरू हो चुकी है जबकि रियलमी 11 प्रो 5जी को आज (16 जून 2023) से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यह फोन रियलमी इंडिया की वेबसाइट के अलावा, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा। रियलमी के इस फोन में 100MP प्राइमरी कैमरा, 5000mAh बैटरी और 6.7 इंच डिस्प्ले जैसी खूबियां दी गई हैं।

Realme 11 Pro 5G price in India

रियलमी 11 प्रो 5जी स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को देश में 23,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। जबकि 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 24,999 रुपये है। वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 27,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन को 1,500 रुपये बैंक डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका है। फ्लिपकार्ट और रियलमी इंडिया की वेबसाइट से फोन को एक्सचेंज में लेने पर 1,500 रुपये अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट मिल जाएगा। तीनों वेरियंट पर कंपनी 6 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई भी ऑफर कर रही है।

Realme के इस लेटेस्ट फोन को सनराइज बेज और एस्ट्रल ब्लैक कलर में लिया जा सकता है। फोन को कुछ समय बाद Oasis Green एडिशन में भी उपलब्ध कराया जाएगा।

Realme 11 Pro 5G specifications

रियलमी 11 प्रो 5जी स्मार्टफोन में 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोन में सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। Realme 11 Pro 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट मिलता है। इस स्मार्टफोन में 12 जीबी तक रैम व 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प दिया गया है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Realme 11 Pro 5G स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 ओएस बेस्ड Realme UI 4.0 के साथ आता है। फोन में 100 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट करता है। हैंडसेट में 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर भी है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।