Realme 11 5G और Realme 11X 5G स्मार्टफोन के बारे में पिछले काफी समय से खबरें सामने आ रही हैं। अब रियलमी ने पुष्टि कर दी है कि रियलमी 11 5जी और रियलमी 11एक्स 5जी को भारत में 23 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। ये दोनों रियलमी स्मार्टफोन (Realme Smartphones) रियलमी 11 प्रो सीरीज के डाउनग्रेड वर्जन होंगे। रियलमी 11एक्स को लेकर उम्मीद है कि नया फोन सबसे अफॉर्डेबल होगा। Realme ने लॉन्च से पहले इन दोनों फोन के अहम स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा कर दिया है।
बता दें कि रियलमी 11 5जी स्मार्टफोन पहले ही ताइवान में लॉन्च हो चुका है। भारत में लॉन्च होने वाले Realme 11 5G में भी ओरिजिनल वेरियंट वाले ही फीचर्स मिलने की उम्मीद है। Realme 11 5G स्मार्टफोन में 3x zoom के साथ 108 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया जा सकता है। रियलमी के इस हैंडसेट में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। रियलमी का दावा है कि फोन 17 मिनट में ही 50 मिनट तक चार्ज हो जाएगा।
Realme 11X 5G स्मार्टफोन को भारत के साथ ही ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है। रियलमी ने पुष्टि कर दी है कि हैंडसेट को 33W फास्ट चार्जिंग और 64 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर के साथ लॉन्च किया जाएगा।
डिजाइन और फीचर्स
रियलमी के दोनों अपकमिंग स्मार्टफोन में एक जैसी डिजाइन मिलेगी। Realme इस डिजाइन को ‘glory hallow’ कह रही है। इन फोन में फ्लैट फ्रेम और सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा। लेकिन इन फोन के मेन कलर में फर्क होगा। Realme 11 5G को गोल्ड और ब्लैक कलर में लॉन्च किया जाएगा। वहीं Realme 11X 5G को ब्लू और ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया जाएगा।
जैसा कि हमने पहले बताया कि Realme 11 5G स्मार्टफोन को पहले ही चुनिंदा मार्केट में उपलब्ध कराया जा चुका है। इसलिए फोन से जुड़ी काफी डिटेल पहले ही सामने आ चुकी है। रियलमी 11 5जी में 6.72 इंच 1080p IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। Realme 115G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 प्लस चिपसेट दिया गया है। यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉययड 13 बेस्ड Realme UI 4.0 के साथ आता है। भारत में लॉन्च होने वाले फोन में भी ये सभी स्पेसिफिकेशन्स मिलने की उम्मीद है।
रियलमी के इन दोनों स्मार्टफोन के बारे में आने वाले दिनों में और जानकारी मिलेगी।