Realme 108MP Camera Smartphone: Xiaomi ने हाल ही में अपने 108 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर वाले स्मार्टफोन मी सीसी9 प्रो (Mi CC9 Pro) से पर्दा उठाया था। शाओमी ब्रांड का यह स्मार्टफोन भारत में Mi Note 10 नाम से उतारा जाएगा। Xiaomi की प्रतिद्धंदी कंपनी रियलमी (Realme) भी अपने 108 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। द मोबाइल इंडियन को दिए इंटरव्यू में Realme सीईओ माधव सेठ ने इस बात को कंफर्म किया है कि रियलमी अपने 108 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर वाले स्मार्टफोन पर काम कर रही है।
माधव सेठ ने इस बात का खुलासा तो नहीं किया है कि 108 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर वाले Realme Smartphone को कब तक उतारा जाएगा। लेकिन उम्मीद है कि रियलमी स्मार्टफोन जब भी मार्केट में लॉन्च होगा यह शाओमी के मी नोट 10 से मुकाबला करेगा।
Xiaomi के Mi Note 10 उर्फ Mi CC9 Pro के पिछले हिस्से में पाच रियर कैमरे हैं, इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर है। साथ में अल्ट्रावाइड लेंस, पोर्ट्रेट लेंस, टेलीफोटो लेंस और डेप्थ सेंसर शामिल है।
रियलमी के कई डिवाइस चार रियर कैमरा सेंसर के साथ आते हैं तो ऐसे में उम्मीद है कि Realme 108MP Camera Phone के बैक पैनल पर मल्टीपल लेंस दिए जा सकते हैं। शाओमी के 108 मेगापिक्सल कैमरा फोन में स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, यह फ्लैगशिप डिवाइस नहीं बल्कि कैमरा-सेंट्रिक फोन है।
अभी रियलमी का मौजूदा फ्लैगशिप स्मार्टफोन है Realme X2 Pro जो स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर से लैस है। यह कहना अभी मुश्किल है कि 108 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर वाला रियलमी फोन रियलमी एक्स2 प्रो का अपग्रेड वर्जन होगा या नहीं। या फिर यह मिड-रेंज़ फोन होगा जिसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 700 सीरीज़ चिपसेट के साथ उतारा जाएगा।
याद करा दें कि रियलमी ने हाल ही भारत में अपने मिड-रेंज़ स्मार्टफोन Realme X2 को भारत में Realme Buds Air के साथ लॉन्च किया है।