Realme 10 Pro, Realme 10 Pro+ 5G Launched in China: Realme ने उम्मीद के मुताबिक अपनी रियलमी 10 प्रो सीरीज के नए स्मार्टफोन चीन में लॉन्च कर दिए हैं। Realme 10 Pro 5G और Realme 10 Pro+ 5G कंपनी के नए मिड-रेंज फोन हैं। रियलमी के इन दोनों फोन को भारत में भी लॉन्च किए जाने की पुष्टि हो गई है। फिलहाल रियलमी 10 प्रो 5जी और रियलमी 10 प्रो+ 5जी की भारत में लॉन्च डेट का खुलासा नहीं हुआ है। आपको बताते हैं नई Realme 10 Pro Series की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Realme 10 Pro Price

रियलमी 10 प्रो 5जी को दो स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वाले बेस वेरियंट की कीमत 1599 चीनी युआन (करीब 18,300 रुपये) और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 1899 चीनी युआन (करीब 21,700 रुपये) है।

Realme 10 Pro+ 5G Price

रियलमी 10 प्रो+ 5जी के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1699 चीनी युआन (करीब 19,400 रुपये) है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1999 चीनी युआन (करीब 22,900 रुपये)है। वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 2299 चीनी युआन (करीब 26,300 रुपये) है। डिवाइस को स्टारलाइट गोल्ड, नाइट ब्लैक और सी ब्लू कलर में लिया जा सकता है।

Realme 10 Pro+ 5G Specifications

रियलमी 10 प्रो+ 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 12 जीबी तक रैम का विकल्प मिलता है। फोन में 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी मौजूद है जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन की मोटाई 7.78 मिलीमीटर और वज़न करीब 173 ग्राम है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड रियलमी यूआई 4.0 स्किन के साथ आता है।

रियलमी 10 प्रो+ 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 12 जीबी तक रैम का विकल्प मिलता है। फोन में 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी मौजूद है जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन की मोटाई 7.78 मिलीमीटर और वज़न करीब 173 ग्राम है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड रियलमी यूआई 4.0 स्किन के साथ आता है।

रियलमी 10 प्रो+ 5G में ड्यूल स्पीकर और X-axis हैप्टिक मोटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। हैंडसेट में 108 मेगापिक्सल Samsung HP6 प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल वाले सेंसर मौजूद हैं। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए होल-पंच कटआउट के अंदर 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

Realme 10 Pro 5G Specifications

रियलमी 10 प्रो 5जी एक किफायती डिवाइस है। फोन में 6.72 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। लेकिन रियलमी 10 प्रो+ 5G में फ्लैट डिस्प्ले पैनल मिलता है। रियलमी के इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है।

Realme 10 Pro 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में 8 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट भी दिया गया है।

रियलमी के इस नए फोन में रियर पर ड्यूल-कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 108 मेगापक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मिलते हैं। हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। रियलमी10 प्रो 5जी की मोटाई 8.12 मिलीमीटर और वज़न करीब 190 ग्राम है। हैंडसेट में किनारे पर फिंगरप्रिं स्कैनर और AI फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। डिवाइस ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड रियलमी UI 4.0 सपोर्ट करती है।