Realme पिछले कुछ दिनों से लगातार अपनी नई 10-Series के स्मार्टफोन के बारे में जानकारी शेयर कर रही है। रियलमी 10-सीरीज से 17 नवंबर को पर्दा उछाया जाएगा। अब आखिरकार कंपनी ने सीरीज के रियलमी 10 प्रो+ से जुड़ी जानकारी शेयर की है।
रियलमी ने डिवाइस के स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं किया है। लेकिन फोन को 120 हर्ट्ज़ कर्व्ड स्क्रीन के साथ उपलब्ध कराए जाने की पुष्टि कंपनी ने कर दी है। रियलमी 10 प्रो+ की तस्वीर भी कंपनी ने शेयर की है। इसमें कर्व्ड स्क्रीन को देखा जा सकता है।
बता दें कि आमतौर पर कर्व्ड स्क्रीन टॉप-ऐंड फ्लैगशिप फोन में दी जाती है। रियलमी अब अपने मिड-रेंज से लेकर अपर मिड-रेंज फोन में यह फीचर दे रही है।
रियलमी 10 प्रो+ कर्व्ड डिस्प्ले फीचर के साथ आने वाला सबसे किफायती फोन हो सकता है। फिलहाल कर्व्ड स्क्रीन के साथ आने वाला सबसे किफायती फोन वीवो वी25 प्रो है जिसकी कीमत 35,999 रुपये है।
Realme 10 Pro+ Specifications
रियलमी 10 प्रो+ के स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा अभी नहीं हुआ है। लेकिन लीक में पता चला है कि हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 चिपसेट दिया जाएगा। इसके अलावा फोन में 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलने की भी खबरें हैं। डिवाइस को नेबुला ब्लू, हाइपरस्पेस और डार्क मैटर कलर वेरियंट में लॉन्च किया जा सकता है।
रियलमी 10 प्रो+ के बारे में ज्यादा जानकारी और कीमत 17 नवंबर को होने वाले लॉन्च इवेंट में मिलने की उम्मीद है। रियलमी 10 सीरीज में प्रो+ के अलावा रियलमी 10 और रियलमी 10 प्रो हैंडसेट लॉन्च किए जा सकते हैं।