Realme ने अपने नए स्मार्टफोन Realme 10 की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है। आने वाला रियलमी 10 फोन, ग्लोबल मार्केट में 9 नवंबर को एंट्री करेगा। माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर रियलमी ने एक पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी। कंपनी का कहना है कि ‘अब तक आपने रियलमी की जो डिवाइस देखी हैं, उनमें रियलमी 10 गेम चेंजर होगा।’
खबरों के मुताबिक, हैंडसेट में 5G सपोर्ट दिए जाने की उम्मीद है। 5G कनेक्टिविटी को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है। आने वाला नया रियलमी 10 स्मार्टफोन, पिछले रियलमी 9 का अपग्रेड वेरियंट होगा। आपको बताते हैं रियलमी के आने वाले हैंडसेट के बारे में अब तक सामने आई सभी जानकारी के बारे में…
कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, रियलमी 10 स्मार्टफोन को 9 नवंबर को एक ऑनलाइन इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। इवेंट की शुरुआत दोपहर 2 बजे से होगी।
बता दें कि रियलमी ने आने वाले रियलमी 10 के कुछ फीचर्स का खुलासा पहले ही कर दिया है। नए Realme फोन में मीडियाटेक हीलियो G99 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जाएगा। फोन में एमोलेड डिस्प्ले होगी जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ होगा। हैंडसेट में 8 जीबी रैम के साथ 8 जीबी डायनामिक रैम सपोर्ट मिलेगा।
Realme 10 features
रियलमी 10 में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है। स्मार्टफोन में रियर पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। हैंडसेट में रियर पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर होंगे। डिवाइस में सिक्योरिटी के लिए साइड पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिए जाने की उम्मीद है।
रियलमी के नए फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है। फोन में 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। खबर है कि फोन को ऐंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड Realme Ui के साथ लॉन्च किया जाएगा।
रियलमी 10 के प्रो+ वेरियंट को भारत में पावरफुल मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 चिपसेट होने की उम्मीद है। नए प्रो+ वेरियंट में 4890mAh की छोटी बैटरी हो सकती है। हालांकि, हैंडसेट को 65W फास्ट चार्जर के साथ बॉक्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। रियलमी 10 प्रो+ में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, रियलमी 10 सीरीज के सभी वेरियंट की डिजाइन एक जैसी होगी।
याद दिला दें कि भारत में रियलमी 9 5G के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 15,999 रुपये है। 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 17,499 रुपये है।