Realme 10 India launch on 9 January: Realme भारत में अपनी नई बजट स्मार्टफोन सीरीज Realme 10 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले Realme 10 Pro Series को भारत में उपलब्ध कराया जा चुका है। पिछले हफ्ते रियलमी 10 का टीजर भी जारी हुआ था। अब रियलमी ने आने वाली सीरीज के लॉन्च डेट का खुलासा किया है। कंपनी के मुताबिक, रियलमी 10 स्मार्टफोन 9 जनवरी 2023 को दोपहर 12.30 बजे देश में लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि नई सीरीज, पिछले साल लॉन्च हुई Realme 9 4G की जगह लेगी।

ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर स्मार्टफोन के लिए अलग माइक्रो-साइट बना दी गई है। इससे खुलासा हुआ है कि Realme 10 में मीडियाटेक हीलियो G99 चिपसेट दिया जाएगा। फोन में 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले होगी। बता दें कि यह फोन दूसरे मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है, इसलिए इसके स्पेसिफिकेशन्स पहले ही जगजाहिर हैं।

Realme 10 Specifications

रियलमी 10 स्मार्टफोन में 6.4 इंच सुपर AMOLED स्क्रीन दी गई है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 360 हर्ट्ज़ है। डिवाइस में मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर दिया गया है। रियलमी के इस फोन में 4 जीबी व 8 जीबी रैम का विकल्प मिलता है। फोन में 8 जीबी तक वर्चुअल रैम भी मिलती है। स्मार्टफोन में 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलेगा। रियलमी का यह फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड Realme UI 3.0 के साथ आता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

Realme 10 स्मार्टफोन Always on Display (AOD) सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W चार्जिंग सपोर्ट करती है। सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

Realme 10 4G में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश भी मिलता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में 3.5 एमएम हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.1 और NFC जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं। रियलमी 10 का डाइमेंशन 159.9 x 73.3 x 7.95 मिलीमीटर और वज़न करीब 178.5 ग्राम है।

रियलमी 10 के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 27,99,000 इंडोनेशियाई रुपिया (करीब 14,500 रुपये) है। भारत में इस फोन को 13 से 14000 रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है।