Realme 10 4G स्मार्टफोन को आखिरकार कंपनी ने लॉन्च कर दिया है। कई हफ्तों से रियलमी के इस स्मार्टफोन के बारे में लगातार जानकारी सामने आ रही है। Realme 10 Series का यह पहला फोन है और इसमें लेटेस्ट हीलियो G-Series चिपसेट दिया गया है। इसके अलावा फोन में 6.4 इंच एमोलेड डिस्प्ले पैनल व 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं। आपको बताते हैं रियलमी 10 4जी स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Realme 10 4G specifications

रियलमी 10 स्मार्टफोन में 6.4 इंच सुपर एमोलेड स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन फुलएचडी+ रेजॉलूशन (2400x 1080 पिक्सल) सपोर्ट करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़, टच सैंपलिंग रेट 360 हर्ट्ज़ और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। डिवाइस में ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड Realme UI 3.0 स्किन दी गई है। इस स्मार्टफोन में Always on Display (ऑलवेज़ ऑन डिस्प्ले) फीचर मिलता है।

फोन में मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर दिया गया है। रियलमी 10 4जी हैंडसेट में 4 जीबी रैम व 8 जीबी रैम का विकल्प मिलता है। फोन में 8 जीबी वर्चुअल रैम का विकल्प मिलता है। यानी 16 जीबी तक रैम सपोर्ट इस हैंडसेट में मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसे सपोर्ट करने के लिए बॉक्स में 33W चार्जर दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए इस फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है।

कैमरे की बात करें तो रियलमी 10 4जी में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा, 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। हैंडसेट में रियर पर एलईडी फ्लैश भी मिलता है। स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

रियलमी 10 4G में 3.5 एमएम हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.1 और एनएफसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। डिवाइस का डाइमेंशन 159.9 x 73.3 x 7.95 मिलीमीटर और वज़न करीब 178.5 ग्राम है।

Realme 10 4G price

रियलमी 10 4जी को इंडोनेशिया में दो स्टोरेज व रैम वेरियंट में लॉन्च किया गया है। फोन के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत IDR 2,799,000 (करीब 14,500 रुपये) और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज की कीमत (करीब 16,600 रुपये) है। इस फोन को क्लैश व्हाइट और रश ब्लैक कलर में लिया जा सकता है।