Rashtrapati Amrit Udyan Opening Date: अमृत उद्यान को पहले मुगल गार्डन के नाम से जाना जाता था। राष्ट्रपति भवन में बने अमृत उद्यान को 2 फरवरी 2024 से आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। Udyan Utsav festival 2024 के तहत आम जनता भी सप्ताह में 6 दिन (मंगलवार से सोमवार) इस खास गार्डन की खूबसूरती को निहार पाएंगे। राष्ट्रपति भवन के एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, अमृत उद्यान 31 मार्च 2024 तक आम लोगों के लिए खुला रहेगा।
राम रहीम के पास है करोड़ों की दौलत, नेट वर्थ जान हैरान रह जाएंगे आप
बता दें कि अमृत उद्यान घूमने के दौरान विजिटर्स सर्कुलर गार्डन, बोनसाई गार्डन, लॉन्ग गार्डन, म्यूजिकल फाउंटेन, स्प्रिचुअल गार्डन और सेंट्रल लॉन का भी आनंद ले सकते हैं। एग्जिट गेट पर फूड कोर्ट भी हैं। इसके अलावा पब्लिक की सुविधा के लिए मेडिकल और फर्स्ट-एड सुविधा, पीने का पानी आदि भी उपलब्ध रहता है।
Amrit Udyan 2024 opening date, closing date, ticket booking, entry, exit
How To Book Online Tickets for Amrit Udyan 2024
-सबसे पहले राष्ट्रपति भवन की ऑफिशियल वेबसाइट rashtrapatibhavan.gov.in पर जाएं
-इसके बाद Amrit Udyan लिंक पर क्लिक करें
-अब Book Your Visit Now ऑप्शन में जाएं
-इसके बाद तारीख और समय सिलेक्ट करें और ‘Continue’ पर क्लिक करें
-इसके बाद दिए हुए एज ग्रुप में विजिटर्स की संख्या चुनें और फिर Continue पर क्लिक करें
-फिर आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एंटर करना होगा, ताकि OTP रिसीव हो सके
-OTP एंटर करें और वेरिफाई करें
-इसके बाद डिटेल्स को रिव्यू करें। और बस टिकट बुक हो गया।
-आप टिकट को डाउनलोड कर सेव कर सकते हैं। और चाहें तो प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।
How To Book Offline Tickets for Amrit Udyan 2024
अमृत उद्यान 2024 के लिए राष्ट्रपति भवन के गेट नं. 35 पर उपलब्ध सेल्फ सर्विस कियोस्क या रजिस्ट्रेशन/इन्फोर्मेशन सेंटर पर जाकर टिकट लिया जा सकता है।
कब खुलेगा अमृत उद्यान?
अमृत उद्यान 2 फरवरी 2024 से आम लोगों के लिए खुलेगा।
कब बंद होगा अमृत उद्यान?
अमृत उद्यान 31 मार्च 2024 को बंद हो जाएगा।
किस दिन नहीं खुलेगा अमृत उद्यान?
अमृत उद्यान हर सप्ताह के सोमवार को बंद रहेगा। यह गार्डन 25 मार्च को होली के मौके पर भी बंद रहेगा।
अमृत उद्यान खुलने का क्या है समय?
अमृत उद्यान के खुलने का समय सुबह 10 बजे है।
अमृत उद्यान के बंद होने का समय क्या है?
अमृत उद्यान बंद होने का समय शाम 5 बजे है। जबकि लास्ट एंट्री 4 बजे तक होगी।
अमृत उद्यान के लिए किस गेट से होगी एंट्री?
अमृत उद्यान के लिए राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 से एंट्री होगी जो नॉर्थ ऐवेन्यू के पास पड़ता है।
अमृत उद्यान जाने के लिए नजदीकी मेट्रो स्टेशन कौन सा है?
अमृत उद्यान के लिए केंद्रीय सचिवालय (Central Secretariat) नजदीकी मेट्रो स्टेशन है। यहां से विजिटर्स के लिए शटल सर्विस का भी इंतजाम किया गया है।
Amrit Udyan Ticket Price
बता दें कि अमृत उद्यान के लिए टिकट फ्री है यानी यहां जाने के लिए आम लोगों को किसी तरह का कोई पैसा नहीं देना होगा।