Summon Sundar Pichai also, says Youtuber Gaurav Taneja: रैना के कॉमेडी शो India’s Got Latent में अश्लील सवाल पूछकर विवादों में फंसे रणवीर इलाहाबादिया (BeerBiceps) फिलहाल मुश्किलों में हैं। यूट्यूबर को अपने इस विवादित कमेंट के लिए जांच का सामना करना पड़ रहा है। और कई राज्यों की पुलिस इस मामले में फिलहाल इस शो में शामिल लोगों को समन दे चुकी है। यहां तक कि शो के एडिटर को भी समन मिल चुका है। अब एक और पॉप्युलर यूट्यूबर गौरव तनेजा (Flying Beast) ने रणवीर इलाहाबादिया पर हो रही कानूनी कार्रवाई को लेकर अपनी राय रखी है। और जांच एजेंसियों पर निशाना साधते हुए कहा है कि गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई को भी समन दे दो।

‘सुंदर पिचाई को भी समन दे दो’

लगातार बढ़ते विवाद के बीच यूट्यूबर गौरव तनेजा जो Flying Beast के नाम से भी मशहूर हैं, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी राय रखी। तनेजा ने स्थिति नियंत्रण से बाहर होने पर चिंता व्यक्त की और कहा कि रणवीर के लिए अकेले इसका खामियाजा भुगतना अनुचित है। उन्होंने रणवीर को निशाना बनाने के लिए अधिकारियों की आलोचना की और सवाल उठाया कि पिछले पैनलिस्टों और शो से जुड़े सभी लोगों को पूछताछ के लिए क्यों बुलाया जा रहा है।

देशभर में मचे बवाल के बाद YouTube ने हटाया वीडियो, समय रैना के शो में पूछा था अश्लील सवाल

तनेजा ने स्थिति की औचित्य पर भी जोर डाला और कहा कि यदि अधिकारी वास्तव में आपत्तिजनक भाषा के बारे में चिंतित थे, तो उन्हें Google (YouTube का मालिक) के सीईओ सुंदर पिचाई (Google CEO Sundar Pichai) को भी निशाना बनाना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि YouTube के पीछे के एल्गोरिदम को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए, क्योंकि यह गंदी भाषा ( explicit language) वाली सामग्री को प्रकाशित करने की अनुमति देता है।

कौन है रणवीर इलाहाबादिया, 24 घंटे की कमाई जान पकड़ लेंगे सिर

यूट्यूबर ने कहा, “अगर अधिकारी गंदी भाषा को लेकर इतने चिंतित थे, तो उन्हें सुंदर पिचाई को भी समन करना चाहिए था। पिचाई Google के सीईओ हैं, जो YouTube का मालिक है। मैं कह रहा हूं कि अभी जाओ और सुंदर पिचाई को ढूंढो। जब आप यूट्यूब पर गंदी भाषा वाले वीडियो डाल रहे हैं तो क्या एल्गोरिदम को पता नहीं चलता? आपको सुंदर पिचाई क्यों नहीं मिल रहे? क्योंकि आप ऐसा नहीं कर सकते। उन्हें केवल वही लड़का मिल सकता है जो कमज़ोर है। वे उसे परेशान कर सकते हैं। Insane!”

आपको बता दें कि India’s Got Latent में हुए पूरे विवाद के बाद रणवीर इलाहाबादिया ने माफी मांग ली है। इसके अलावा यूट्यूब ने भी उस एपिसोड को हटा दिया जिसमें रणवीर ने अश्लील सवाल पूछा था। समय रैना ने भी एजेंसियों के साथ सहयोग करने की बात कही है और अपने शो के सारे वीडियोज यूट्यूब चैनल से डिलीट कर दिए हैं।