आज देशभर में रक्षाबंधन के पर्व की धूम है। और आपने अगर अभी तक अपने भाई या बहन के लिए कोई तोहफा नहीं लिया है तो हम आपको बता रहे हैं लास्ट मिनट में ऑर्डर किए जा सकने वाले कुछ गैजेट्स के बारे में। इन गैजेट्स को आप घर बैठे इंस्टेंट डिलीवरी ऐप जैसे Zepto, Blinkit, Swiggy Instamart, Flipkart Minutes आदि से ऑर्डर कर सकते हैं।
स्मार्टवॉच (Smartwatch)
स्मार्टवॉच एक प्रैक्टिकल और स्टाइलिश गिफ्ट का बेहतरीन विकल्प है। Noise Fit Halo, जिसकी कीमत ₹2,499 है, में 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले दी गई है और कंपनी के अनुसार यह सामान्य इस्तेमाल में सात दिनों तक की बैटरी लाइफ ऑफर करती है। इसे भारतीय मौसम को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है और यह IP68 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट है, जिससे यह रोजाना इस्तेमाल के लिए टिकाऊ बनती है।
स्मार्टफोन (Smartphone)
अगर आपके भाई या बहन का फोन अब चलने की हालत में नहीं है, तो रक्षाबंधन पर अपग्रेड का बिल्कुल सही मौका है। iPhone 16, जिसकी कीमत ₹79,999 है, में 48MP कैमरा और 60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग जैसी एडवांस फोटोग्राफी सुविधाएं मिलती हैं। इसमें एक एक्सटर्नल कैमरा बटन भी दिया गया है, जिससे कैमरा को तेजी से कंट्रोल किया जा सकता है। यह ऐप्पल की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का बेहतरीन उदाहरण है।
फिटनेस ट्रैकर (Fitness Tracker)
जो भाई-बहन हेल्थ और फिटनेस के शौकीन हैं, उनके लिए Fitbit Inspire 3 एक स्लिम और फीचर-फुल विकल्प है। यह ऑक्सीजन लेवल और स्लीप पैटर्न को ट्रैक करता है, साथ ही इसमें 10 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिलती है। यूजर्स अपने तनाव को भी Fitbit ऐप के स्ट्रेस मैनेजमेंट फीचर्स की मदद से कंट्रोल कर सकते हैं।
इंस्टेंट कैमरा (Instant camera)
अगर आपके भाई-बहन पलों को पुराने अंदाज़ में कैद करना पसंद करते हैं, तो Fujifilm Instax Mini 11 कैमरा एक बेहतरीन विकल्प है। यह डिवाइस आपको फोटो खींचने और तुरंत पोलारॉइड प्रिंट करने की सुविधा देता है। मिनी 11 में सेल्फी मोड भी है, जिससे बिना ज्यादा एंगल एडजस्ट किए आसानी से परफेक्ट शॉट लिए जा सकते हैं।
ब्लूटूथ स्पीकर (Bluetooth speaker)
म्यूजिक गिफ्ट हमेशा एक सुरक्षित और पक्का इंप्रेशन छोड़ने वाला विकल्प होते हैं। बजट-फ्रेंडली ऑप्शन के तौर पर JBL Go 4 एक अच्छा चुनाव है। यह कॉम्पैक्ट स्पीकर IP67 रेटिंग के साथ वॉटरप्रूफ और डस्टप्रूफ है। इसकी कीमत ऐमजॉन पर ₹3,499 है और यह सात घंटे तक का प्ले टाइम ऑफरर करता है।
ईयरफोन्स (Earphones in-ear and over-ear)
अगर आपके भाई-बहन म्यूजिक सुनना पसंद करते हैं, तो ईयरफ़ोन या हेडफ़ोन बेहतरीन गिफ्ट हो सकते हैं। Sony WF-C510 और JBL Tune 770NC, दोनों ही शानदार विकल्प हैं।
Sony WF-C510, जिसकी कीमत ₹3,990 है, फुल चार्ज पर 11 घंटे तक चलता है, ऐप के ज़रिए एडजस्टेबल एंबियंट साउंड मोड देता है और वॉटर-रेसिस्टेंट है।
JBL Tune 770NC हेडफ़ोन में एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन, 70 घंटे का प्लेबैक और मल्टीपॉइंट कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलता है, जिससे इसे एक साथ कई डिवाइस से पेयर किया जा सकता है।
स्मार्ट रिंग (Smart ring)
आखिर में, अगर आपका भाई या बहन कॉम्पैक्ट टेक वियरेबल्स में रुचि रखते हैं, तो स्मार्ट रिंग एक परफेक्ट गिफ्ट हो सकती है। Boat ने हाल ही में Smart Ring Active Plus लॉन्च की है, जो स्टेनलेस स्टील से बनी है ताकि पसीने से खराब न हो, और इसमें वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट है। यह हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन लेवल और स्लीप जैसे कई हेल्थ मेट्रिक्स को मॉनिटर करती है। साथ ही इसमें कैमरा कंट्रोल फीचर भी है, जिससे यूजर सिर्फ एक हल्के शेक जेस्चर से फोटो कैप्चर कर सकते हैं।