Raksha Bandhan 2021 : रक्षा बंधन के कुछ दिन शेष रह गए हैं और अगर आपने अभी तक अपनी बहन या फिर भाई के लिए गिफ्ट का प्लान नहीं बनाया है तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं, ऐसे मोबाइल के बारे में जिनकी कीमत 15000 रुपये से कम है। इन फोन में 6 जीबी रैम मिलती है। साथ ही इनमें कई अच्छे फीचर्स दिए गए हैं। आइये जानते हैं इन सभी स्मार्टफोन के बारे में।

Poco M3

पोको एम3 को फ्लिपकार्ट से 11499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। साथ ही इसमें 512 जीबी का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। इस फोन में 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 6000mAh की साथ आने वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर दिया गया है।

Realme Narzo 30

रियलमी के इस स्मार्टफोन की कीमत 13999 रुपये है। इसमें 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। यह फोन 256 जीबी एसडी कार्ड सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 6.5 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें सेल्फी कैमरे के लिए पंच होल कटआउट दिया गया है, जिसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। यह फोन 5000 mAh की बैटरी के साथ आता है।

infinix Hot 10S

इनफिनिक्स का यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर 10499 रुपये में लिस्टेड है। इस फोन में 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। साथ ही 256 जीबी तक का सपोर्ट मिलता है। इसमें 6.82 इंच का ेचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में बैक पैनल पर 48+2+एआई लेंस दिया गया है। साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह फोन 6000mAh की बैटरी के साथ आता है। इस फोन में मीडियाटेक हेलियो जी 85 प्रोसेसर दिया गया है।

Motorola G40 Fusion

मोटोरोला का यह स्मार्टफोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 6.78 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120hz है। साथ ही इस फोन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन 6000mAh की बैटरी के साथ आता है। इस फोन की कीमत 15499 रुपये है। सभी स्मार्टफोन की कीमत ऑनलाइन ली गई हैं। अगर आपका बजट कम है तो 10000 रुपये से कम कीमत वाले फोन के बारे में भी जान सकते हैं।