Raksha Bandhan 2021 Gifts for Sister: भाई-बहनों के त्यौहार यानी रक्षा के कुछ दिन बाकी रह गए हैं और अगर आपने अभी तक अपनी बहन या फिर भाई के लिए का प्लान नहीं बनाया है तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक अच्छे गिफ्ट आइडिया के बारे में। यह गिफ्ट उपयोगी भी है और इसे अच्छे से इस्तेमाल भी किया जा सकता है।
रक्षा बंधन पर बतौर गिफ्ट 6000 mAh की बैटरी के साथ आने वाले स्मार्टफोन को दिया जा सकता है। इन स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 6999 रुपये है। इन स्मार्टफोन में बड़ी डिस्प्ले 4 जीबी तक रैम और अच्छी स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। आइये जानते हैं इन सभी स्मार्टफोन के बारे में।
GIONEE Max Pro
GIONEE Max Pro को ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से 6599 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 6000 mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही यह फोन 3 जीबी रैम के साथ आता है। इसमें 6.52 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें बैक पैनल पर 13+2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और सामने की तरफ 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। इस फोन में 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है और जरूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का एसडी कार्ड लगाया जा सकता है।
Infinix Smart 5
Infinix का यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर 6999 रुपये में आता है। इस फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है। इस पोन में 6.82 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन मीडियाटेक हेलियो जी 25 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।
Redmi 9 Power
रेडमी 9 पावर को फ्लिपकार्ट से 10999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। साथ ही इस फोन में 6000mAh की बैटरी मिलती है। इसमें 6.53 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Motorola G10
मोटोरोला का यह स्मार्टफोन 9999 रुपये में आता है। इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 6.51 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें बैक पैनल पर क्वलाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है । सामने की तरफ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। इस फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है।