रक्षाबंधन 2024 के मौके पर देशभर में धूमधाम है और भाई-बहन इस पर्व के लिए खूब तैयार हैं। इस पावन पर्व पर बहनें अपने भाइयों की कला पर राखी बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र की दुआ करते हैं। ये पर्व भाई और बहन के अटूट रिश्ते का प्रतीक है। सोशल मीडिया के जमाने में लोग एक-दूसरे से मिलने के साथ ही ऑनलाइन भी खूब मैसेज भेजकर बधाई देते हैं। इसके साथ ही राखी के मौके पर संदेश, बधाई, शायरी और स्टेटस भी जमकर शेयर करते हैं। व्हाट्सऐप पर खूब मैसेज भी भेजे जाते हैं। आपको बता रहे हैं कि फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप पर शेयर किए जाने वाले कुछ स्पेशल मैसेज के बारे में…
Happy Raksha Bandhan 2024 Stickers, Status: रक्षा बंधन की शुभकामनाएं स्टीकर, स्टेटस, शायरी और इमेजेज
Happy Raksha Bandhan Wishes
1.भाई-बहन का प्यार…
याद है हमें हमारा वो बचपन,
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई-बहन का प्यार,
और इस प्यार को बढ़ाने आ रहा है
रक्षाबंधन का त्योहार !!
2. रक्षाबंधन के त्योहार में…
सावन की रिमझिम फुहार में,
रक्षाबंधन के त्योहार में,
भाई बहन की मीठी सी तकरार में,
खूब प्यार और स्नेह मिले मेरे भाई को इस संसार में,
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं
3.रक्षा-बंधन की शुभकामनाएं
रेशम की डोरी फूलों का हार
सावन में आया राखी का त्योहार,
बहन की खुशी में भाई की खुशी है
देखो दोनों में कितना है प्यार.
रक्षा-बंधन की शुभकामनाएं
4.बहन का प्यार…
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता.
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता
5.राखी का ये त्योहार मुबारक…
बहनों को भाइयों का साथ मुबारक
भाइयों को बहना का प्यार मुबारक
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिंदगी में
सबको राखी का ये त्योहार मुबारक



राखी लेकर आए,
आपके जीवन में खुशियां हजार,
रिश्तों में मिठास घोल जाए,
राखी की शुभकामनाएं भइया
बना रहे ये प्यार सदा
रिश्तों का अहसास सदा
कभी ना आये इसमें दूरी
राखी लाये खुशियां पूरी
Happy Rakhi Bhaiya