Realme लगातार अपनी अलग-अलग सीरीज में नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रही है। Realme GT2 Master Explorer Edition के बारे में पिछले कुछ दिनों से लगातार जानकारी सामने आ रही है। अब रियलमी के इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। बता दें कि रियलमी जीटी2 मास्टर एक्सप्लोरर एडिशन 2022 में आने वाले उन फ्लैगशिप फोन्स में एक है जिनमें स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया जाएगा। टिप्स्टर Digital Chat Station ने रियलमी के आने वाले फ्लैगशिप फोन के मुख्य स्पेसिफेशन्स शेयर किए हैं।
वीबो पर एक लेटेस्ट पोस्ट में टिप्स्टर ने बताया कि रियलमी के आने वाले स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोससेर दिया जाएगा और इसकी टक्कर रेडमी के आने वाले फ्लैगशिप फोन Redmi K50 Ultra से होगी। माना जा रहा है कि टिप्स्टर का इशारा रियलमी जीटी2 मास्टर एक्सप्लोरर एडिशन की तरफ है। टिप्स्टर ने खुलासा किया कि डिलाइन में OLED पैनल होगा जो कर्व्ड एज डिजाइन के साथ आएगा। स्क्रीन पर बीच में पंच-होल डिस्प्ले मिलेगी। इस स्मार्टफोन में स्क्रीन का रेजॉलूशन फुलएचडी+ जबकि रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ होगा।
खबर के मुताबिक, डिवाइस में रियर पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। रियलमी जीटी नियो 3 की तरह ही रियलमी के आने वाले फ्लैगशिप फोन में 4800mAh बैटरी और 5000mAh बैटरी के विकल्प मिलेंगे। एक दूसरी वीबो पोस्ट में टिप्स्टर ने कहा कि 4800mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन में 150W फास्ट चार्जिंग जबकि 5000mAh बैटरी वाले मॉडल में 100W रैपिड चार्जिंग मिल सकती है।
हाल ही में रियलमी के एक फोन को RMX3551 को मॉडल नंबर के साथ देखा गया था। इस फोन को AnTuTu पर SD8+G1 चिपसेट के साथ देखा गया था। इस डिवाइस को चीन में Realme GT 2 Master Explorer Edition नाम से चीन में लॉन्च किया जा सकता है। 100W चार्जिंग की बात करें तो 100W वाले रियलमी चार्जर को भी हाल ही में 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर मॉडल नंबर VCBAJACH के साथ देखा गया था। बता दें कि रियलमी जीटी2 मास्टर एक्सप्लोरर एडिशन से जुड़ी ये सारी जानकारी अभी रिपोर्ट्स पर आधारित हैं और अभी कंपनी ने कोई आधिकारिक डिटेल शेयर नहीं की हैं।