PUBG Mobile गेम डेवलपर ने अपनी तीसरी एनिवर्सरी पर नया अपडेट 1.3 जारी कर दिया है। इस अपडेट को ग्लोबली लॉन्च किया गया है। इस अपडेट के तहत गेम में कई नए फीचर्स, गेम मोड और हथियार जोड़े गए हैं। साथ ही PUBG Mobile में नया मोड Hundred Rhythms भी शामिल किया गया है, जो कई नए फीचर्स देता है।
PUBG Mobile गेम को एंड्रॉयड ओएस और आईओएस प्लेटफॉर्म के लिए साल 2018 में लॉन्च किया गया था और अब वह अपनी तीसरी एनिवर्सरी मना रहा है। PUBG Mobile 1.3 अपडेट को रिलीज किया है। पबजी मोबाइल 1.3 पैच नोट्स के मुताबिक, Hundred Rhythms और Clowns Tricks मोड को भी शामिल किया गया है। यह मोड प्लेयर्स को क्लाउन टोकन के बदले कई स्ट्रैटेजिक आइटम्स लेने में मदद करेंगे।
PUBG Mobile में Hundred Rhythms Mode की खूबियां
पबजी मोबाइल के नए अपडेट तहत यूजर्स को Hundred Rhythms मोड मिलेगा। इस नए अपडेट में 3 स्पेशल Music Armband का विकल्प दिया गया है, जिन्हें गेमर्स अपनी इच्छानुसार चुन सकते हैं। इसके बाद यूजर्स को गेम के दौरान अपनी स्किल बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। इसके साथ ही गेमप्ले का एक्सपीरियंस भी काफी अलग होगा। बताते चलें कि प्लेयर्स जो भी स्किल चुनेंगे वह Spawn Island में दिखाई देगी। साथ ही गेमर्स जो भी Guardian Armband, Recon Armband, या Camouflage Armband स्किल को गेम शुरू होने से पहले चुनाना होगा। पबजी ने मैप को भी बेहतर किया है।
दो सीट वाली कार भी शामिल हुई
PUBG Mobile के 1.3 अपडेट में Two seat Car Motor Gliders (दो सीट वाली कार) को शामिल किया गया है। इसमें एक गाड़ी चलाएगा और दूसरा प्लेयर्स गोली चला सकेगा। साथ ही इसमें मोसिन-नागेंट 7.62 एमएम बोल्ट एक्शन स्नाइपर राइफल को शामिल किया है।
PUBG Mobile 1.3 कैसे करें अपडेट
PUBG Mobile का नया वर्जन ऐपल ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है। प्लेयर्स यहां से PUBG Mobile अपडेट करने के बाद नए फीचर्स के साथ गेम खेल सकते हैं। हालांकि भारतीय यूजर्स इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं क्योंकि भारत में यह गेम बैन है। हालांकि बहुत से यूजर्स PUBG Mobile APK file को डाउनलोड कर रहे हैं।