Apple Watch Clone launched: स्मार्टवॉच की बात हो तो ऐप्पल वॉच का नाम सबसे पहले जुबां पर आता है। पिछले कुछ महीनों में कई ऐसी Smartwatch लॉन्च हुई हैं जो देखने में एकदम ऐप्पल वॉच की तरह ही हैं। 90,000 रुपये की कीमत वाली Apple Watch Ultra जैसी दिखने वाली वॉच को Fireboltt और Pebble ने हाल ही में लॉन्च किया था। अब भारतीय ब्रैंड Ptron ने बाजार में एक नई स्मार्टवॉच Force X12S लॉन्च की है जो दिखने में ऐप्पल वॉच सीरीज 8 जैसी है। Ptron Force X12S को 1,500 रुपये से कम दाम में भारत में उपलब्ध कराया गया है।

Ptron X12S Features

Ptron Force X12S स्मार्टवॉच में 1.85 इंच एचडी डिस्प्ले दी गई है जो टच सपोर्ट के साथ आती है। भले ही इस सस्ती वॉच में ऐप्पल वॉच जैसे स्पेसिफिकेशन्स ना हों लेकिन बजट दाम में इसमें बड़ी स्क्रीन मिलती है जो कर्व्ड फिनिश और टच सपोर्ट करती है। चुनिंदा वॉलपेपर्स के साथ Ptron X12S में भी ऐप्पल वॉच की तरह ही पतले बेज़ल महसूस होते हैं। हालांकि, Ptron की इस वॉच में डिस्प्ले के चारों तरफ चौंड़े बेज़ल दिए गए है।

कंपनी ने इस वॉच में एक डिजिटल क्राउन दिया है जो काम भी करता है। हालांकि, रोटेट होने वाला यह क्राउन सीमित फंक्शन ही ऑफर करता है। इसके अलावा, Ptron X12S में स्ट्रैप्स को रिप्लेस किया जा सकता है। बता दें कि ऐप्पल की वॉच में भी यह फीचर मिलता है।

एक्स12एस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर दिया गया है और बजट स्मार्टवॉच में यह फीचर अब बेहद आम है। वॉच में स्पीकर और माइक्रोफोन दिया गया है। यानी आप Ptron Force X12S स्मार्टवॉच को कॉल के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलााव इस वॉच में कई सारे फिटनेस-सेंट्रिक फीचर्स जैसे हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2 मॉनिटरिंग, स्लीप मॉनिटरिंग, ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग के अलावा स्टेप ट्रैक करने का ऑप्शन भी मिलता है।

Ptron Force X12S स्मार्टवॉच IP68 रेटिंग के साथ आती है और वॉटर व डस्ट रेजिस्टेंस है।

Ptron Force X12S Price in India

अगर आप ऐप्पल वॉच जैसे लुक वाली Ptron Force X12S स्मार्टवॉच चाहते हैं तो इसे खरीद सकते हैं। फिलहाल देश में Ptron की इस किफायती स्मार्टवॉच को 1,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। इस वॉच को ऐमजॉन इंडिया से खरीदा जा सकता है।