सैमसंग ने अपने Galaxy S22 सीरीज के स्मार्टफोन इंडिया में बीते दिनों लॉन्च किए थे। अब कंपनी ने Galaxy S22 सीरीज के स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग डेट का अनाउंसमेंट कर दिया है। सैमसंग के अनुसार Galaxy S22 सीरीज के स्मार्टफोन 23 फरवरी से प्री-बुक किए जा सकेंगे और इनकी डिलीवरी 11 मार्च से शुरु होगी। आपको बता दें सैमसंग Galaxy S22 सीरीज के स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग पर कई खास ऑफर दे रही है। आइए जानते हैं इसके बारे में….
कब तक चलेकी प्री-बुकिंग – सैमसंग गैलेक्सी ए22 सीरीज के स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग 23 फरवरी से शुरू होगी। जिसकी विंडो 10 मार्च तक ओपन रहेगी। यानी आप गैलेक्सी ए22 सीरीज के स्मार्टफोन को 23 फरवरी से लेकर 11 मार्च तक बुक कर सकते हैं।
कैसे कर सकते हैं प्री-बुकिंग – सैमसंग ने गैलेक्सी एस22, गैलेक्सी एस22+ और गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा स्मार्टफोन बीते दिनों लॉन्च किए थे। अगर आप इन तीनों स्मार्टफोन में से किसी एक को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आप सैमसंग आउटलेट्स और ऑनलाइन तरीके से सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर्स पर प्री-बुकिंग कर सकते हैं। वहीं सैमसंग ऑनलाइन स्टोर्स और अमेजन इंडिया पर भी गैलेक्सी एस22 सीरीज के स्मार्टफोन को बुक किया जा सकता है।
प्री-बुकिंग में मिलेगा ये फायदा – गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग पर आपको 26,999 रुपये वाली सैमसंग गैलेक्सी वॉच 4 केवल 2,999 रुपये मिल सकेगी। वहीं गैलेक्सी एस22+ और गैलेक्सी एस22 की प्री-बुकिंग करने पर 11,999 रुपये का सैमसंग गैलेक्सी बड्स 2 वायरलैस ईयरबड्स केवल 999 रुपये में खरीद सकते हैं।
सैमसंग का अपग्रेड बोनस – गैलेक्सी एस या गैलेक्सी नोट सीरीज का कोई मॉडल आपके पास है तो गैलेक्सी एस22 सीरीज का कोई भी स्मार्टफोन खरीदने पर 8 हजार रुपये का अपग्रेड बोनस मिलेगा। इसके अलावा सैमसंग की दूसरी डिवाइसेज पर आपको 5 हजार रुपये का अपग्रेड बोनस ऑफर किया जाएगा।
Galaxy S22 सीरीज इस कलर में है उपलब्ध – सैमसंग की लेटेस्ट गैलेक्सी एस22 सीरीज के स्मार्टफोन में गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा गहरे जामुनी रंग और फैंटम ब्लंग रंग में मिलेगा। इसके साथ ही एस22+ और एस 22 स्मार्टफोन फैंटम ब्लैक, फैंटम व्हाइट और हरे रंग में मिलेगा।