Split ACs vs window ACs vs portable ACs: तपती भीषण गर्मी का मौसम शुरु हो गया है। अप्रैल की शुरुआत में तापमान बढ़ने के साथ ही सूरज की तपिशभरी गर्मी लोगों का पसीना छुड़ा रही है। दिल्ली-एनसीआर समेत समूचे उत्तर भारत में तापमान 40 डिग्री से ऊपर जा रहा है और लोग इस गर्मी से राहत पाने के लिए कूलर, पंखे व एसी जैसे इलेक्ट्रॉनिक होम अप्लायंसेज खरीद रहते हैं। लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि आपकी जरूरत के हिसाब से कौन सा एसी सही है? अगर आप भी इस असमंजस में हैं कि अपने घर, ऑफिस, दुकान के लिए कौन सा एसी खरीदें तो आज हम आपको बता रहे हैं कि असल में विंडो, स्पिल्ट और पोटेबल एसी काम कैसे करता है।
खरीदने से पहले स्पिल्ट, विंडो और पोर्टेबल एसी के बारे में जान लें सब कुछ…
हम यह जानते हैं कि आपको Split ACs, Window ACs और पोर्टेबल एसी के बारे में पहले से जानकारी है और यह पता है कि ये तीनों एयर कंडीशनर्स किस तरह काम करते हैं। लेकिन आप कोई फैसला लें, उससे पहले आज हम आपको इन तीनों एसी से जुड़ी कुछ खास बातें बताएंगे, ताकि आप यह फैसला ले सकें कि कीमत या कूलिंग पावर ही नहीं, एसी चुनने के लिए आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
चलिए आपको बताते हैं कि स्पिल्ट, विंडो और पोर्टेबल एसी किस तह काम करते हैं और आप किस तरह अपने लेइ बेस्ट कूलिंग वाला एसी चुन सकते हैं…
Split ACs: बिना शोर वाला असरदार एसी
बहुत सारे लोग अपने घरों और ऑफिस के लिए Split AC को प्राथमिकता देते हैं क्योंकि इनसे विंडो ब्लॉक नहीं होती और इनके चलने पर किसी तरह का शोर नहीं होता। बेडरूम और लिविंग रूम के लिए इस तरह के एसी अच्छा ऑप्शन हैं। हालांकि, एसी खरीदने के फैसले से पहले आपको कुछ बातों को जरूर ध्यान रखना चाहिए….
आपको बता दें कि स्पिल्ट एसी को इंस्टॉल करने की प्रक्रिया थोड़ी मुश्किल है। इसे इंस्टॉल करने के लिए ड्रिलिंग, वायरिंग और आउटडोर यूनिट की जरूरत होती है। अगर आप किराए के घर में रहते हैं तो स्पिल्ट एसी खरीदने से पहले एक बार अपने मकान मालिक से जरूर संपर्क कर लें।
इसके अलावा स्पिल्ट एसी को इंस्टॉल करने के लिए प्रोफेशनल की जरूरत पड़ती है। जैसे अग आप सातवें फ्लोर पर रहते हैं और आपकी बालकनी में कोई आउटडोर यूनिट नहीं है तो आपको छत पर आउटडोर यूनिट इंस्टॉल करने की जरूरत पड़ सकती है।
ध्यान रहे कि सीधे तौर पर सूरज की रोशनी में रखे जाने से आउटडोर यूनिट की परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है और यह ज्यादा बिजली की खपत के साथ ही कूलिंग क्षमता को कम कर सकता है।
एक सबसे अहम बात कि इनवर्टर एसी (inverter ACs) का मतलब हमेशा कम बिजली बिल से नहीं होता है। लंबे समय तक पावर ऑन रहने से आप बिजली बचा सकते हैं लेकिन अगर आप हर दिन कुछ समय के लिए ही एसी चलाते हैं तो आपके बिजली बिल पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।
एसी में एक और समस्या गैस लीक की होती है, पुराना होने के साथ ही Split AC से गैस लीक होने की संभावना होती है और कूलिंग कम हो जाती है। आमतौर पर रेफ्रिजरेंट गैस को रीफिल कराने में 2 से 4000 रुपये तक खर्च होता है। कई बार आपके आसपास का माहौल जैसे अगर आपके घर के पास कोई नाला, गंदगी है तो गैस लीक की समस्या ज्यादा हो सकती है और मेन्टनेंस कॉस्ट बढ़ जाती है।
स्पिल्ट एसी में फिल्टर क्लीनिंग नियमित तौर पर जरूरी है ताकि कूलिंग ब्लॉक ना हो। हर 6 महीने पर प्रोफेशनल सर्विसिंग कराने और हर दो हफ्ते में फिल्टर क्लीन करने से परफॉर्मेंस अच्छी बनी रहती है।
विंडो एसी से अलग, स्पिल्ट एसी में ज्यादा पार्ट और दो यूनिट होती हैं जिसके चलते खराब होने पर खर्च भी ज्यादा पड़ता है।
Window ACs: असरदार कूलिंग वाला एसी
विंडो एसी को इंस्टॉल करना आसान होता है क्योंकि ये सिंगल यूनिट में आते हैं। छोटे कमरों के लिए Window ACs अच्छा ऑप्शन है और सबसे बड़ा बात स्पिल्ट एसी की तुलना में ज्यादा किफायती होते हैं। लेकिन विंडो एसी खरीदने से पहले इन बातों को जानना जरूरी है।
आप जहां विंडो एसी लगाने की सोच रहे हैं, अगर वहां छोटी या साधारण शेप वाली खिड़की नहीं है और मोडिफिकेशन की जरूरत है तो एसी इंस्टॉल करने का खर्च बढ़ सकता है।
विंडो एसी में कंप्रेसर, यूनिट के अंदर ही होता है, इसलिए कुछ मॉडल्स में शोर होने की उम्मीद है जिससे सोने के समय आपको परेशानी हो सकती है।
विंडो एसी को सिर्फ, खिड़की पर ही फिट किया जा सकता है जिससे कमरे में आने वाली नेचुरल लाइट और हवा रुक सकती है। खासतौर पर उमसभरे मौसम में उचित वेंटिेशन ना होने से परेशानी हो सकती है।
ग्राउंड फ्लोर पर विंडो एसी को लगाना सुरक्षा के लिहाज से थोड़ा रिस्की होता है, जरूरी है कि अगर आप ग्राउंड फ्लोर पर विंडो एसी लगा रहे हैं तो प्रॉपर्टी की सिक्यॉरिटी टाइट हो।
इनवर्टर स्पिल्ट एसी (inverter split ACs) की तुलना में अधिकतर विंडो एसी ज्यादा पावर की खपत करते हैं। कई बार पुराने विंडो एसी में वाइब्रेशन ज्यादा होता है और यह बहुत शोर करते हैं खासतौर पर लकड़ी के फ्रेम वाली खिड़कियों में लगे विंडो एसी काफी शोर करते हैं।
Portable ACs: सुविधाजनक एसी लेकिन…
पहली नजर में देखने पर आपको पोर्टेबल एसी (Portable AC) एक अच्छा ऑप्शन लग सकते हैं क्योंकि आप इन्हें एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट कर सकते हैं। और इसमें आउटडोर यूनिट की जरूरत नहीं होती। हालांकि, पोर्टेबल एसी खरीदने का फैसला करने से पहले कुछ बातों को ध्यान में रखना जरूरी है…
पोर्टेबल एसी में भी आपको विंडो की जरूरत होती है। एसी से निकलने वाली गर्म हवा को बाहर फेंकने के लिए खिड़की जरूरी है। इसलिए विंडो या किसी और आउटलेट में डक्ट होनी ही चाहिए। अगर आपके घर में ऐसी कोई जगह नहीं है तो कूलिंग उतनी बढ़िया नहीं होगी।
पोर्टेबल एसी, हवा से नमी खत्म करता है और इस पानी को समय-समय पर ड्रेन करने की जरूरत होती है। अगर आप ऐसा करना भूल जाते हैं तो यूनिट तब तक काम नहीं करेगी जब तक कि पानी को निकाल ना दिया जाए।
बड़े कमरे में एसी लगाने की सोच रहे हैं तो पोर्टेबल एसी बेहद गर्मी के दिनों में काम नहीं कर पाएगा। छोटी जगहों के लिए ही पोर्टेबल एसी बेस्ट ऑप्शन है।
अधिकतर पोर्टेबल एसी का वजन करीब 25 किलोग्राम से ज्यादा होता है और यह ठीकठाक शोर करता है, इसलिए बेडरूम के लिए यह एक आइडियल ऑप्शन नहीं है।
पोर्टेबल एसी में एग्जॉस्ट ट्यूब बाहर रहती है, इसलिए विंडो से गर्म हवा वापस आ सकती है और इससे कूलिंग पर असर पड़ सकता है।
बता दें कि Split और Window AC की तुलना में पोर्टेबल एसी में कूलिंग कम होती है लेकिन ये बिजली की ज्यादा खपत करते हैं।
पोर्टेबल कहे जाने के बावजूद, वजन और विंडो की जरूरत के चलते इन्हें आप घर में हर जगह नहीं लगा सकते। यानी पोर्टेबल एसी तो है लेकिन इसकी अपनी जरूरतें भी हैं।
उम्मीद है कि अब आप एसी खरीदते समय यह जान पाएंगे कि आपको किस तरह का कूलिंग डिवाइस चाहिए। AC खरीदते समय अपनी सुविधा, कम्फर्ट और लॉन्ग-टर्म वैल्यू पर ध्यान दें। हर तरह के एसी में कमिया-खूबियां हैं लेकिन आपको कैसा एसी चाहिए, यह आपके घर और लाइफस्टाइल पर निर्भर करता है। कीमत के अलावा, इंस्टॉलेशन, कूलिंग, बिजली खर्च, मेन्टनेंस कॉस्ट जैसी चीजों का भी ध्यान रखें। इसके अलावा आफ्टर सेल सर्विस भी अच्छी होनी जरूरी है।