Portable Tower Fan: गर्मी का आलम कुछ ऐसा है कि बाहर निकलने पर गर्म हवाओं के थपेड़े पड़ रहे हैं। सूरज की तपिश से तापमान हर दिन बढ़ता जा रहा है। चिलचिलाती गर्मी कहर ढा रही है और लोग परेशान हैं। गर्मी से राहत पाने के लिए लोग अलग-अलग तरीके आजमा रहे हैं। बाजार में ऑफलाइन और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर गर्मी से राहत दिलाने वाले एप्लायंसेज जैसे कूलर, एसी, पंखों की बिक्री बढ़ रही है। दोनों ही प्लेटफॉर्म पर खूब ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं ताकि बिक्री बढ़ सके। आज हम आपको एक ऐसे स्टैंडिंग फैन के बारे में बताने जा रहे हैं तो 12 विंड स्पीड और 4 फैन मोड ऑफर करता है। 120 डिग्री हॉरिजॉन्टल के साथ हवा देने वाले इस टावर फैन में एक से बढ़कर एक खूबियां है।

सबसे खास बात है कि इस टावर फैन के साथ आप कमरे में लगे AC से असरदार कूलिंग पा सकते हैं। जी हां, यह पंखा एसी की ठंडक को बढ़ाने में मदद कर सकता है और गर्मी में एकदम ठंडक जैसा अहसास आपको मिलेगा। आपको बताते हैं इस पोर्टेबल एयर फैन (Portable Air Fan) के बारे में जिसे आप ऐमजॉन इंडिया से EMI पर खरीद सकते हैं। जानें NUUK HALO v2 3D Air Circulation Tower Fan के बारे में विस्तार से…

PG हो या किराए का घर, कहीं भी उठाकर ले जाएं ये सस्ता पोर्टेबल AC, दीवार-खिड़की पर फिट करने का झंझट ही नहीं

NUUK HALO v2 3D Air Circulation Tower Fan Price

इस टावर फैन को ऐमजॉन इंडिया पर 10,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। खास बात है कि इस पंखे को आप 700 रुपये से कम की नो-कॉस्ट EMI पर खरीद सकते हैं। इसके अलावा लीडिंग बैंक कार्ड्स के साथ 2000 रुपये तक छूट भी मिल जाएगी।

NUUK HALO v2 3D Air Circulation Tower Fan Features

NUUK का यह टावर फैन मिडनाइट ब्लैक कलर वेरियंट में आता है। कॉर्डेड इलेक्ट्रिक के साथ आने वाला यह फ्लोर फैन लिविंग रूम, बेडरूम और डाइनिंग रूम के लिए पर्फेक्ट है।

सावधान! Google Chrome यूजर्स को बड़ा खतरा, सरकार ने जारी की एडवाइजरी, अटैकर्स से बचना है तो तुरंत करें ये काम

इस स्टैंडिंग फैन की सबसे बड़ी खासियत में से एक है कि इसे रिमोट से कंट्रोल किया जा सकता है। टावर फैन होने के चलते इसे कहीं फिट करने की झंझट भी नहीं है और इसे आसानी से कहीं भी उठाकर ले जाया जा सकता है।

एडवांस्ड फीचर्स से लैस यह टावर फैन टचपैड कंट्रोल के साथ आता है और इसमें 12 स्पीड सेटिंग्स मिलती हैं। 120 डिग्री हॉरिज़ॉन्टल और 90 डिग्री वर्टिकल ऑसिलेशन के साथ इस स्टैंडिंग फैन से कमरे में 360 डिग्री एंगल पर हवा मिलती है।

शानदार डिजाइन के साथ आने वाले इस स्मार्ट टावर फैन में 3 NIDEC BLDC मोटर्स हैं। इन मोटर्स के साथ यह पंखा साइलेंट ऑपरेट होता है और दमदार हवा फेंकता है।

पंखे के साथ-साथ इसमें लैंप भी है जो 3 लाइट मोड्स ऑफर करती है। रिमोट कंट्रोल और टच डिस्प्ले के साथ इस पंखे को आसानी से आप ऑपरेट कर सकते हैं।