गर्मी का प्रकोप जारी है और हम सभी इससे बचने के लिए पंखे, कूलर और एसी का सहारा ले रहे हैं। बाजार में विंडो और स्पिलिट एसी के बहुत सारे विकल्प हैं। वोल्टास, ब्लूस्टार, लॉयड, पैनासोनिक, सैमसंग जैसी कंपनियां इस कैटिगिरी में अपने एसी ऑफर करती हैं। आज हम आपको एक अलग कैटिगिरी के एसी के बारे में बताएंगे। हम बात कर रहे हैं Portable AC की, जिन्हें आप एक कमरे से दूसरे कमरे या आसानी से एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट कर सकते हैं। क्रोमा और ब्लू स्टार के पास भी पोर्टेबल एसी हैं। आज हम इन दोनों एसी की तुलना इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के आधार पर करेंगे। ऑनलान फ्लिपकार्ट से इन एसी को खरीदने पर आप बैंक ऑफर के साथ अच्छी-खासी छूट भी पा सकते हैं।

Blue Star 1 Ton Portable AC: 35,384
फ्लिपकार्ट से ब्लू स्टार के 1 टन पोर्टेबल एसी को ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ खरीदने पर 10 फीसदी (500 रुपये तक) की छूट मिलेगी। RBL बैंक क्रेडिट व डेबिट कार्ड और OneCard क्रेडिट कार्ड के साथ लेने पर 10 प्रतिश्त इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। इसके अलावा फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक कार्ड के साथ लेने पर 5 प्रतिशत कैशबैक भी मिलेगा। एसी को 1210 रुपये प्रति महीने की EMI पर भी लिया जा सकता है।

ब्लू स्टार के इस एसी को खरीदने पर प्रोडक्ट पर 1 साल और कम्प्रेसर पर 5 साल की वारंटी मिलेगी।

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ब्लू स्टार के एसी की क्षमता 1 टन है। कंपनी का कहना है कि यह 90 स्क्वायर फिट साइज़ तक के कमरे को ठंडा कर सकता है। इस एसी में ऑटो रीस्टार्ट का फीचर मिलता है। यानी बिजली जाने के बाद इसे मैनुअली रीसेट करने की जरूरत नहीं पड़ती। इस एसी में कॉपर कन्डेन्सर का इ्स्तेमाल किया गया है जिसके चलते इस एसी के इस्तेमाल के दौरान बिजली कम खर्च होती है और कूलिंग अच्छी होती है। एसी को मेन्टेन करना आसान है। ब्लू स्टार के इस एसी में यूनिक एंटीबैक्टीरियल फिल्टर हैं। इस एसी में R410A गैस का इस्तेमाल किया गया है। एसी के साथ आने वाले रिमोट से आप इसे आराम से कंट्रोल कर सकते हैं।

Croma 1.5 Ton Portable AC: 36,990 रुपये
क्रोमा के डेढ़ टन क्षमता वाले इस एसी को ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ लेने पर 500 रुपये तक छूट मिल जाएगी। RBL बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड के साथ एसी लेने पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। इसके अलावा OneCard क्रेडिट कार्ड के साथ एसी लेने पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट (1,500 रुपये तक) की छूट मिलेगी। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक कार्ड के साथ भी एसी को लेने पर 5 प्रतिश कैशबैक मिल जाएगा। इस एसी को 1,265 रुपये प्रति महीने की ईएमआई पर लिया जा सकता है।

क्रोमा के इस पोर्टेबल एसी की क्षमता 1.5 टन है। एसी में ऑटो रीस्टार्ट फीचर दिया गया है यानी बिजली कटने के बाद दोबारा आने पर आपको मैनुअली रीसेट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस एसी में भी कॉपर कन्डेन्सर का इस्तेमाल किया गया है।

क्रोमा के इस AC में Sleep Mode दिया गया है यानी सोने के दौरान यह अपने आप टेम्परेचर को एडजस्ट करता है। इस एसी में R-410 गैस का इस्तेमाल किया गया है जिसके चलते एसी में फास्ट कूलिंग का वादा किया गया है। इस एसी का वजन 52 किलोग्राम है।