भारत में स्मार्टफोन मार्केट बहुत बड़ा है और कंपनियां लगातार नए डिवाइस लॉन्च कर रही हैं। सबसे ज्यादा स्मार्टफोन्स अब 20,000 रुपये से कम वाले सेगमेंट में लॉन्च किए जा रहे हैं। इस सेगमेंट में कंपनियां पावरफुल बैटरी, बेहतरीन कैमरा और बड़ी डिस्प्ले जैसे फीचर्स फोन में दे रही हैं। अगर आपका बजट भी 20,000 रुपये से कम है और आप बढ़िया फीचर्स वाला स्मार्टफोन चाहते हैं तो आप Realme, Redmi, Poco, Vivo, Oppo, OnePlus और Samsung जैसे ब्रैंड के ऑप्शन चुन सकते हैं। आइये आपको बताते हैं 20,0000 रुपये से कम वाले कुछ बेहतरीन फोन्स के बारे में सबकुछ…
Redmi Note 11 Pro Plus 5G
रेडमी नोट 11 प्रो प्लस स्मार्टफोन को 9 मार्च, 2022 को लॉन्च किया गया था। यह फोन अभी 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिया जा सकता है। फोन में 6.67 इंच डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। फोन में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। फोन का फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल सेंसर के साथ आता है।
Poco X4 Pro
पोको एक्स4 स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 19,999 रुपये है। स्मार्टफोन में 6.67 इंच डिस्प्ले है। हैंडसेट का स्क्रीन रेजॉलूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। हैंडसेट में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में इसके अलावा 13 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर भी हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा फोन में मिलता है।
Samsung Galaxy A23
सैमसंग गैलेक्सी ए23 स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत देश में 19,499 रुपये है। स्मार्टफोन में 6.6 इंच डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। फोन में रियर पर 50 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल के दो कैमरों वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। रियर कैमरा डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ्लैश, फेस डिटेक्शन और टच टू फोकस जैसे फीचर्स सपोर्ट करता है। फोन में आगे की तरफ सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Realme 9 Pro 5G
रियलमी 9 प्रो 5जी स्मार्टफोन को इसी साल देश में लॉन्च किया गया है। फोन की शुरुआती कीमत 18,999 रुपये है। हैंडसेट में 6.6 इंच डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 2412 x 1080 पिक्सल है। फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के तीन सेंसर दिए गए हैं। फोन मिडनाइट ब्लैक, सनराइज़ ब्लू और ऑरोरा ग्रीन कलर में आता है। हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Vivo Y73
वीवो वाी73 स्मार्टफोन पिछले साल जून में लॉन्च किया गया था। हैंडसेट की शुरुआती कीमत 19,989 रुपये है। फोन में 6.44 इंच डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। वीवो वाई73 2021 स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर के साथ आते हैं। फ्रंट कैमरे के तौर पर 16 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर फोन में मिलता है।
Oppo F19s
ओप्पो एफ19एस स्मार्टफोन को 19,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। हैंडसेट में 6.43 इंच डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 2400 × 1080 पिक्सल है। फोन 48 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर के साथ आता है। रियर कैमरा 10x डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ्लैश, फेस डिटेक्शन और टच टू फोकस जैसे फीचर्स सपोर्ट करता है। फोन में आगे की तरफ 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
OnePlus Nord CE 2 Lite
वनप्लस नॉर्ड सीई 2 लाइट 5G की शुरुआती कीमत 19,999 रुपये है। फोन में 6.59 इंच डिस्प्ले दी गई है। डिवाइस में रियर पर 64 मेगापिक्सल, 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर मिलते हैं। रियर कैमरा डिजिटल ज़ूम, फेस डिटेक्शन, टच-टू-फोकस और ऑटो फ्लैश के साथ आता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है।