Poco X6 Pro Unboxing with Salman Khan: पोको इंडिया अपनी X-Series के नए स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है। पोको एक्स6 प्रो स्मार्टफोन को देश में 11 जनवरी 2024 को लॉन्च किया जाएगा। Poco X6 Pro स्मार्टफोन के लिए पोको इंडिया ने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के साथ पार्टनरशिप की है। रियलिटी शो Bigg Boss मे सलमान खान ने आने वाले पोको एक्स6 स्मार्टफोन की अनबॉक्सिंग करने के साथ ही सेल्फी भी ली। पोको का यह स्मार्टफोन Poco Yellow समेत मल्टीपल कलर वेरियंट में लॉन्च किया जाएगा।
बिग बॉस में पोको एक्स6 प्रो की अनबॉक्सिंग ( Poco X6 Pro in Bigg Boss)
पोको एक्स6 प्रो स्मार्टफोन को सलमान खान ने अनबॉक्स किया। इसके साथ ही फोन के कलर वेरियंट की भी पुष्टि की। सलमान ने कहा कि आने वाले मिड-रेंज पोको स्मार्टफोन में Snapdragon 7s Gen2 चिपसेट दिया जाएगा। कंपनी के मुताबिक, स्मार्टफोन में फ्लैगशिप एक्सपीरियंस मिलेगा। इस फोन ने बेंचमार्किंग वेबसाइट AnTuTu पर 1.4 मिलियन पॉइन्ट स्कोर किया।
बता दें कि Poco X6 Pro स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव तौर पर उपलब्ध होगा। गौर करने वाली बात है कि पोको इंडियो ने अपने X (Twitter) अकाउंट पर आने वाले हैंडसेट का एक टीजर भी शेयर किया है। इस टीजर में Snapdragon 7s Gen2 का जिक्र किया गया है। इसके अलावा टीजर के मुताबिक, भारत में इस प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाला यह पोको का पहला स्मार्टफोन है।
Poco F5 Pro का अपग्रेड होगा नया फोन
बता दें कि आने वाला पोको एक्स6 प्रो स्मार्टफोन कंपनी के Poco F5 Pro का अपग्रेड होगा। पोको एफ5 प्रो की बात करें तो फोन के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को फ्लिपकार्ट से 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। हैंडसेट में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरे के साथ 8 और 2 मेगापिक्सल के दो और लेंस भी हैं। डिवाइस में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इस हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर मिलता है।