Poco X6 Pro Launched: पोको ने वादे के मुताबिक आज (11 जनवरी 2023) को अपनी नई Poco X6 Series से पर्दा उठा दिया। पोको एक्स6 सीरीज में कंपनी ने दो नए हैंडसेट Poco X6 और Poco X6 Pro 5G लॉन्च किए हैं। पोको एक्स6 और पोको एक्स6 प्रो 5जी स्मार्टफोन को 5000mAh बैटरी और 512 जीबी तक सटोरेज के साथ उपलब्ध कराया गया है। आपको बताते हैं नए पोको स्मार्टफोन (Poco Smartphone) की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Poco X6 Pro Price

पोको एक्स6 प्रो के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 24,999 रुपये है। फोन के 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 26,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह फोन यलो, रेसिंग ग्रे और ब्लैक कलर में मिलेगा।

Poco X6 Price

वहीं पोको एक्स6 स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 18,999 रुपये रखी गई है। जबकि 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 21,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट वाले फोन को 22,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन को मिरर ब्लैक और स्नोस्टॉर्म व्हाइट कलर ऑप्शन में लिया जा सकेगा।

इन दोनों पोको फोन की बिक्री 16 जनवरी से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। स्मार्टफोन्स के प्री-ऑर्डर आज (11 जनवरी 2024) रात से शुरू हो जाएंगे। ग्राहक ICICI बैंक क्रेडिट, डेबिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन के जरिए फोन लेने पर 2000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं।

Poco X6 Pro Specifications

पोको एक्स6 प्रो स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8300 अल्ट्रा प्रोसेसर दिया गया है। इस हैंडसेट में 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं। पोको का यह हैंडसेट ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड HyperOS के साथ आता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है।

Poco X6 Pro 5G में 6.67 इंच 1.5K AMOLED स्क्रीन दी गई है और स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। स्क्रीन की ब्राइटनेस 1800 निट्स है। फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स सेटअप दिया गया है जो Dolby ATMOS सपोर्ट करता है। फोन में प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस दिया गया है। पोको का यह हैंडसेट IP54 रेटिंग के साथ आता है और इसका वजन 190 ग्राम है।

पोको एक्स6 प्रो में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में रियर पर OIS के साथ 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मिलते हैं।

Poco X6 Specifications

पोको एक्स6 स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। इस हैंडसेट में 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज, 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने फोन में 3 साल तक OS और 4 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट्स देने का वादा किया है।

पोको के इस फोन में 6.67 इंच 1.5K रेजॉलूशन स्क्रीन मिलती है जो 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। हैंडसेट में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस दिया गया है। पोको के इस फोन में 5100mAh की बैटरी मिलती है जो 67W चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में फोटोग्राफी के लिए 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मौजूद है। डिवाइस का वजन 181.2 ग्राम और मोटाई 7.98mm है। फोन में 3.5एमएम ऑडियो जैक सपोर्ट दिया गया है।