Poco X4 Pro 5G स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट नजदीक आ गई है इससे पहले कंपनी ने Poco X4 Pro 5G स्मार्टफोन का नया टीजर जारी किया है जो कि, इस स्मार्टफोन के बारे में बहुत कुछ बता देता है। आपको बता दें बीते दिनों ही पोको ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अनाउंस किया था कि, Poco X4 Pro 5G स्मार्टफोन 28 मार्च को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग पोको के यूट्यूब चैनल पर देखी जा सकती है।
Flipkart है Poco के नए स्मार्टफोन का पार्टनर – पोको इंडिया ने 22 मार्च को ट्वीट करके Poco X4 Pro 5G स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट कन्फर्म की थी। साथ ही ट्वीट में बताया गया था कि, इस स्मार्टफोन का पार्टनर फ्लिपकार्ट है जहां से Poco X4 Pro 5G स्मार्टफोन को ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। आपको बता दें इससे पहले Poco X4 Pro 5G स्मार्टफोन को बीते महीने मोबाइल वर्ड काग्रेस में देखा गया था।
POCO X4 PRO 5G स्मार्टफोन की संभावित कीमत – ये स्मार्टफोन सिंगल या ड्यृल कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च हो सकता है। आपको बता दें यूरोप में POCO X4 PRO 5G स्मार्टफोन की कीमत 299 EUR है जो कि, इंडिया में करीब 25,300 रुपये होती है। ऐसे में पोको के इस स्मार्टफोन की संभावित कीमत 22,000 रुपये के आसपास हो सकती है।
POCO X4 PRO 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन – पोको के इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेशिंग रेट 120Hz और सैम्पलिंग टंच रेट 360Hz होगा। इसके साथ ही स्मार्टफोन की स्क्रीन की सिक्योरिटी के लिए इसमें Corning Gorilla Glass 5 मिलेगा। वहीं इस स्मार्टफोन में Snapdragon 695 octa-core SoC प्रोसेसर मिलेगा जो कि 8GB रैम और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आएगा।
POCO X4 PRO 5G स्मार्टफोन के फीचर्स – पोको के इस स्मार्टफोन में रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसका प्राइमरी कैमरा 108MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा वाइड ऐंगल और 2MP माइक्रो सेंसर का होगा। वहीं वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए फ्रंट में 16MP का सेल्फी शूटर मिलेगा। इसके अलावा POCO X4 PRO 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी जो 67W के फास्ट चार्जर को सपोर्ट करती है।