Poco X3 Pro स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। इस फोन की शुरुआती कीमत 18999 रुपये है। पोको एक्स 3 प्रो के मुख्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 860 चिपसेट और 48 मेगापिक्सल समेत कुल 5 कैमरे दिए हैं। साथ ही यह बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। इस फोन का मुकाबला Realme X7, Redmi note 10 Pro से होगा।

पोको एक्स 3 प्रो में की शुरुआती कीमत 18999 रुपये है, जिसमें 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। साथ ही कंपनी 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की भी बिक्री करेगी, जिसकी कीमत 20999 रुपये है। इस स्मार्टफोन की सेल 6 अप्रैल से शुरू होगी। यह स्मार्टफोन तीन कलर वेरियंट में उपलब्ध होगा, जो Graphite Black, Golden Bronze और Blue हैं। इन्हें भी पढ़ेंः रियलमी 10,000 रुपये से कम में दे रहा है ये 4 फोन

Poco X3 Pro स्पेसिफिकेशन फीचर्स

पोको एक्स 3 प्रो में 6.67 इंच का फुलएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। साथ ही इसमें 240hz की टच सैंपलिंग रेट है। यह डिस्प्ले HDR10 सर्टिफिकेशन के साथ आता है, जो पिक्चर क्वालिटी के इनहेंस करता है। कंपनी ने स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की लेयर चढ़ाई है। इसमें पंचह होल डिस्प्ले दिया गया है और बैक पैनल पर चार कैमरों का सेटअप दिया है।

Realme X7, Redmi note 10 Pro से होगा मुकाबला

पोको के इस फोन का मुकाबला रियलमी एक्स 7 और रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स से होगा। इसमें रेडमी का फोन 4जी कनेक्टिविटी के साथ आता है और इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है। साथ ही सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। जबकि रियलमी एक्स 7 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है।

poc X3 Pro में हैं 5 कैमरा।

Poco X3 Pro कैमरा सेटअप

पोको के इस स्मार्टफोन में बैक पैनल पर चार कैमरा का सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, जो ऑटो फोकस है। साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया है। जबकि 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया है। यह कैमरा सेटअप 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। साथ ही 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है, जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के काम काम आता है।

Poco X3 Pro बैटरी

पोके के इस स्मार्टफोन में 5,160mAh की बैटरी दी है, जो 33 वाट के फास्ट चार्जर के साथ आता है। यह सिर्फ 59 मिनट में स्मार्टफोन की बैटरी को 0-100 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है। यह स्मार्टफोन 4जी कनेक्टिविटी के साथ आता है। यह फोन डुअल सिम और डुअल बैंड को सपोर्ट करता है। इसमें 3.5 एमएम का जैक और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है।