Poco X3 NFC Launched: हैंडसेट निर्माता कंपनी Poco ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन पोको एक्स3 को लॉन्च कर दिया है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की ये पोको की एक्स सीरीज़ का लेटेस्ट स्मार्टफोन है। फोन के कुछ अहम खासियतों की बात करें तो फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप, डिस्प्ले के चारों तरफ पतले बेज़ल्स और फोन में ऑक्टा-कोर चिपसेट है। इस साल फरवरी में लॉन्च हुए Poco X2 का अपग्रेड वर्जन है।
Poco X3 NFC Price
पोको एक्स3 एनएफसी के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 229 (लगभग 19,900 रुपये) है। वहीं, इस फोन के 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम EUR 269 (लगभग 23,400 रुपये) है। पोको मोबाइल फोन के दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, कोबाल्ट ब्लू और शैडो ग्रे।
फिलहाल इस बारे में जानकारी सामने नहीं आई है की पोको एक्स3 एनएफसी को भारत कब तक लाया जाएगा या भारत में इस हैंडसेट की कीमत कितनी होगी।
Poco X3 Specifications
सॉफ्टवेयर: डुअल-सिम वाला पोको एक्स3 एनएफसी फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित मीयूआई 12 पर चलता है।
Poco X3 Display: फोन में 6.67 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। इसका टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ और फोन एचडीआर 10 सर्टिफिकेशन के साथ उतारा गया है। प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ल ग्लास 5 का इस्तेमाल किया गया है।
Poco X3 NFC Price के बारे में जानें (फोटो- पोको)
प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्लीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732जी ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 618 जीपीयू और 6 जीबी रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक स्टोरेज को बढ़ाना संभव है।
Tips and Tricks: बिना मोबाइल नंबर के ऐसे चलाएं WhatsApp, तरीका है काफी आसान
कैमरा: फोन के बैक पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, 64MP Sony IMX682 प्राइमरी कैमरा है। साथ में 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा भी शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर है।
कनेक्टिविटी: फोन में वाई-फाई, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ब्लूटूथ, 4जी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। बता दें की फोन IP53 रेटिंग के साथ आता है।
बैटरी क्षमता: स्मार्टफोन में 5,160 एमएएच की बैटरी दी गई है और यह 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
डाइमेंशन: फोन की लंबाई-चौड़ाई 165.3×76.8×9.4 मिलीमीटर और वज़न 215 ग्राम है।