Poco X2 Price, smartphones under 20000: आप भी Poco ब्रांड के पोको एक्स2 स्मार्टफोन को खरीदने का विचार बना रहे हैं तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने एक बार फिर अपने दो सेल्फी कैमरे वाले Poco X2 की कीमत बढ़ा दी है। याद करा दें कि कुछ समय पहले GST दर में बदलाव के कारण कीमत में इज़ाफा हुआ था। फोन की अहम खासियतों की बात करें तो यह लेटेस्ट स्मार्टफोन 64MP कैमरा सेंसर के साथ आता है।
आइए अब आपको इस बात की जानकारी देते हैं कि पोको एक्स2 के आखिर कौन से वेरिएंट की कीमत में बढ़ोतरी हुई है और अब क्या है नई कीमत। साथ ही फोन के अन्य खूबियां और कीमत के बार में भी जानें।
Poco X2 Price in India
पोको एक्स2 के भारत में कुल तीन वेरिएंट उतारे गए थे लेकिन कंपनी ने फिलहाल अपने 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत बढ़ाई है। याद करा दें कि कुछ समय पहले मोबाइल फोन्स पर लगने वाले GST दर को 12 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी कर दिया गया था जिसके बाद हैंडसेट की कीमत बढ़ी थी।
पोको एक्स2 के 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत में बढ़ोतरी के बाद अब इसे 18,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। याद दिला दें कि जीएसटी में बढ़ोतरी के बाद पोको एक्स2 का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 17,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध था।

Poco X2 Price in India Flipkart: जानें पोको एक्स2 के बारे में (फोटो- पोको डॉट इन)
Poco X2 का 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट नई कीमत के साथ Flipkart पर लिस्ट किया जा चुका है। GST में बढ़ोतरी के बाद अन्य दोनों वेरिएंट 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज मॉडल 16,999 रुपये और 8 जीबी रैम/ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 20,999 रुपये में बेचा जा रहा है।
Poco X2 Specifications
फोन में 6.67 इंच फुल एचडी+ स्क्रीन (1080×2400 पिक्सल) है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 है और डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है।
पोको एक्स2 में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 618 जीपीयू है। बैटरी क्षमता की बात करें तो 4,500 mAh की बैटरी जान फूंकने का काम करती है जो 27 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

फोन लिक्विड कूल टेक्नोलॉजी से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए पोको एक्स2 में जीपीएस, ब्लूटूथ, 4जी वीओएलटीई, यूएसबी टाइप सी, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक और वाई-फाई 802.11 एसी सपोर्ट शामिल है। सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।
Poco X2 Camera
फोन के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे दिए गए हैं, 64MP Sony IMX686 प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.89 है। 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 है।
2MP डेप्थ कैमरा सेंसर और 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर भी मिलेगा, अपर्चर एफ/2.4 है।वीडियो कॉलिंग के लिए डुअल-सेल्फी कैमरा मिलेगा, 20MP प्राइमरी कैमरा सेंसर और 2MP डेप्थ कैमरा सेंसर है।
फोन RAW इमेज कैप्चर और 960FPS स्लो-मोशन कैप्चर और VLOG Mode जैसे फीचर्स के साथ आता है। लंबाई-चौड़ाई की बात करें तो फोन का डाइमेंशन 165.3×76.6×8.79 मिलीमीटर और वज़न 208 ग्राम है।
COVID-19 India Tracker Live: तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, मरीज की ऐसे मिलेगी आधिकारिक जानकारी
Poco X2 vs Realme X2: जानें, किस फोन के फीचर्स हैं ज्यादा दमदार