Poco X2 Open Sale: पोको ब्रांड का लेटेस्ट स्मार्टफोन पोको एक्स2 खरीदना चाहते हैं तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि चार दिनों तक यह लेटेस्ट पोको फोन स्पेशल ओपन सेल में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसका मतलब इस दौरान ग्राहकों को फ्लैश सेल का इंतज़ार करने की जरूरत नहीं होगी।

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Flipkart Big Shopping Days के दौरान Poco X2 ओपन सेल में उपलब्ध होगा। पोको इंडिया के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर स्पेशल ओपन सेल की जानकारी दी गई है।

Poco X2 Price in India

पोको एक्स2 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी वेरिएंट की भारतीय बाजार में कीमत 15,999 रुपये है। इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट का दाम 16,999 रुपये है। 8 जीबी रैम/256 जीबी वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये तय की गई है।

 Poco X2 Price in India
Poco X2 Price in India: जानें, पोको एक्स2 के बारे में (फोटो- ट्विटर/पोको इंडिया)

ग्राहकों के लिए पोको एक्स2 के तीन कलर वेरिएंट मार्केट में उतारे गए हैं, मैट्रिक्स पर्पल, phoenix red और एटलेंटिस ब्लू। पोको एक्स2 की बिक्री दोपहर 12 बजे ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर शुरू होगी।

Poco X2 Specifications

डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.67 इंच फुल एचडी+ स्क्रीन (1080×2400 पिक्सल) है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 है और डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए पोको एक्स2 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 618 जीपीयू का इस्तेमाल किया गया है। बैटरी क्षमता की बात करें तो पोको एक्स2 में 4,500 mAh की बैटरी जान फूंकने का काम करती है जो 27 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

रिटेल बॉक्स में 27 वॉट का फास्टर चार्जर भी मिलेगा। फोन लिक्विड कूल टेक्नोलॉजी से लैस है। सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंट फिंगरप्रिंट सेंसर को भी फोन में जगह मिली है। कनेक्टिविटी के लिए पोको एक्स2 में जीपीएस, ब्लूटूथ, 4जी वीओएलटीई, यूएसबी टाइप सी, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक और वाई-फाई 802.11 एसी सपोर्ट शामिल है।

Poco X2 Camera

बैक पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, 64MP Sony IMX686 प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.89 है। 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 है।

2MP डेप्थ कैमरा सेंसर और 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर भी मिलेगा, अपर्चर एफ/2.4 है।वीडियो कॉलिंग के लिए डुअल-सेल्फी कैमरा मिलेगा, 20MP प्राइमरी कैमरा सेंसर और 2MP डेप्थ कैमरा सेंसर है।

फोन RAW इमेज कैप्चर और 960FPS स्लो-मोशन कैप्चर और VLOG Mode जैसे फीचर्स के साथ आता है। लंबाई-चौड़ाई की बात करें तो फोन का डाइमेंशन 165.3×76.6×8.79 मिलीमीटर और वज़न 208 ग्राम है।

Amazon Apple Days Sale: कई iPhone मॉडल को है सस्ते में खरीदने का मौका

Mi Super Sale का आज आखिरी दिन, Redmi K20 Pro समेत इन स्मार्टफोन्स पर है छूट