Poco X2 Launched in India: पोको एक्स2 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया गया है। Poco ब्रांड के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की अहम खासियतों की अगर बात करें तो यह फोन 27 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप के साथ उतारा गया है। आइए अब आपको Poco X2 की भारत में कीमत, ऑफर्स, सेल तारीख और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं।
Poco X2 Price in India, सेल की तारीख और ऑफर्स
पोको एक्स2 के 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये, 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये तो वहीं, 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये तय की गई है।
फोन के तीन कलर वेरिएंट भारतीय बाजार में उतारे गए हैं, phoenix red, मैट्रिक्स पर्पल और एटलेंटिस ब्लू। Poco X2 Sale की बात करें तो फोन की बिक्री 11 फरवरी 2020 दोपहर 12 बजे Flipkart पर शुरू होगी। पोको एक्स2 के साथ मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो ICICI Bank क्रेडिट/डेबिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 1,000 रुपये की छूट मिलेगी।
Poco X2 Specifications
पोको एक्स2 में 6.67 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले है, यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। बता दें कि आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 618 जीपीयू का इस्तेमाल किया गया है।
बता दें कि यह फोन लिक्विड कूल टेक्नोलॉजी से लैस है। बैटरी क्षमता की बात करें तो Poco X2 में जान फूंकने के लिए 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 27 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। रिटेल बॉक्स में ग्राहकों को 27 वॉट का फास्टर चार्जर भी मिलेगा। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंट फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।
Poco X2 Camera
फोन के बैक पैनल पर चार रियर कैमरे हैं, 64MP Sony IMX686 प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.89 है। साथ में 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 है, 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर और 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 है।
सेल्फी के लिए डुअल-सेल्फी कैमरा मिलेगा, 20MP प्राइमरी कैमरा सेंसर और 2MP डेप्थ कैमरा सेंसर दिया गया है। बता दें कि फोन में आपको RAW इमेज कैप्चर, 960FPS स्लो-मोशन कैप्चर और VLOG Mode जैसे फीचर्स मिलेंगे।
4000 mAh बैटरी वाला Samsung का यह फोन मिल रहा 3,949 रुपये में! Flipkart पर ऐसे पाएं बंपर छूट
WhatsApp Tips: व्हाट्सऐप पर किससे हुई सबसे ज्यादा बातें, इस आसान तरीके से जानें