Poco Pad X1, Poco Pad M1 Launched: पोको ने आज (26 नवंबर 2025) ग्लोबली अपने लेटेस्ट टैबलेट लॉन्च कर दिए। Poco Pad X1 और Poco Pad M1 कंपनी के नए टैबलेट हैं। पोको पैड एक्स1 में Qualcomm का Snapdragon 7+ Gen 3 चिपसेट दिया गया है। वहीं पोको पैड एम1 को पावर देने के लिए 12000mAh बड़ी बैटरी दी गई है। पोको का यह टैबलेट 12.1 इंच डिस्प्ले के साथ आता है। जानें दोनों टैबलेट की कीमत व फीचर्स के बारे में…
Poco Pad X1, Pad M1 Price
पोको पैड एक्स1 के 8 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 399 डॉलर (करीब 36,000 रुपये) है। अर्ली बर्ड ऑफर के तहत टेक कंपनी इस टैबलेट को 349 डॉलर (करीब 31,000 रुपये) में उपलब्ध करा रही है। वहीं पोको पैड एम1 के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 329 डॉलर (करीब 29,000 रुपये) है। इसे अर्ली बर्ड ऑफर के तहत 279 डॉलर (करीब 25,000 रुपये) में उपलब्ध कराया जा रहा है।
इन नए पोको टैबलेट की बिक्री कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर शुरू हो गई है। Poco Pad X1 और Pad M1 टैबलेट ब्लू और ब्लैक कलर में आते हैं।
Poco Pad X1 Features
पोको पैड एक्स1 टैबलेट HyperOS के साथ आता है। इसमें 11.2 इंच बड़ी डिस्प्ले है। नए टैबलेट में क्वालकॉम का 4nm Snapdragon 7+ Gen 3 चिपसेट दिया गया है। डिवाइस में 8GB रैम व 512GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
पोको के इस टैबलेट को Xiaomi HyperAI के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें AI प्रोडक्टिविटी फीचर्स जैसे AI Writing, AI Translation, AI Interpreter और AI Speech Recognition जैसे फीचर्स मिलते हैं। पोको के इस टैब में 8850mAh बड़ी बैटरी दी गई है। डिवाइस में Poco Focus Pen Stylus सपोर्ट भी है। डिवाइस की मोटाई 6.18mm और वजन 500 ग्राम है।
Poco Pad M1 Features
पोको पैड एम1 में 12 इंच बड़ी डिस्प्ले दी गई है जो 2.5K रेजॉलूशन और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। पोको के नए पैड एम1 में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 7s Gen 4 चिपसेट है जो 4nm प्रोसेस पर बेस्ड है। डिवाइस में 8GB रैम व 256GB इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह टैबलेट Poco Smart Pen stylus और एक्सटर्नल कीबोर्ड सपोर्ट करता है।
Poco Pad M1 में 12000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जिससे 83 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम, 14 घंटे तक वीडियो प्लेबैक टाइम और 105 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिलने का वादा है। पोको पैड एम1 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 27W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करता है।
