Poco M8 5G Launched: पोको एम8 5जी स्मार्टफोन को आज (8 जनवरी 2025) भारत में लॉन्च कर दिया गया है। पोको के इस नए हैंडसेट में 6.77 इंच 3D कर्व्ड डिस्प्ले, 50MP कैमरा और 5520mAh बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स हैं। Poco M8 5G स्मार्टफोन में 256GB तक स्टोरेज और 8GB तक रैम का ऑप्शन मिलता है। जानें इस नए पोको स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Poco M8 5G Price in India

पोको एम8 5जी के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 21,999 रुपये है। वहीं हाई-एंड 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 22,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी टॉप-एंड वेरियंट को 24,999 रुपये में लॉनच किया गया है। ग्राहक फोन को पहले 12 घंटे में महज 15,999 रुपये के लॉन्च प्राइस पर खरीद सकते हैं।

’13 साल का बच्चा कैसे और क्यों बन सकता है अगला बिल गेट्स…’ मार्क जुकरबर्ग के सबसे महंगे कर्मचारी ने Vibe Coding को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

डिवाइस की कीमत देश में 13 जनवरी से शुरू होगी। फोन को कार्बन ब्लैक, ग्लेशियल ब्लू और फ्रॉस्ट सिल्वर कलर में उपलब्ध कराया जाएगा।

Poco M8 5G Specifications

सॉफ्टवेयर: पोको एम8 5जी एक डुअल सिम स्मार्टफोन है। पोको का यह फोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड HyperOS 2.0 के साथ आता है। कंपनी ने फोन में 4 साल तक OS अपग्रेड और 6 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट मिलने का वादा किया है।

अब गाड़ी ढूंढने की टेंशन खत्म! Google Maps का ये सीक्रेट फीचर बताएगा- आपकी कार कहां है, समझें कैसे करता है काम

डिस्प्ले: पोको के इस स्मार्टफोन में 6.77 इंच (1,080×2,392 पिक्सल) 3 कर्व्ड डिसप्ले दी गई है जो 120 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट, 3200 निटस तक पीक ब्राइटनेस, 387ppi पिक्सल डेनसिटी और 240 हर्ट्ज़ तक टच सैंपलिंग रेट ऑफर करती है। फोन Wet Touch 2.0 सपोर्ट के साथ आता है जिससे उंगलियों के भीगे होने पर भी फोन का टच रिस्पॉन्स काम करता है।

हार्डवेयर: पोको एम8 5जी में क्वालकॉम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 6 Gen 3 चिपसेट दिया गया है जो 4nm प्रोसेस पर बेस्ड है। स्मार्टफोन में Adreno GPU है। डिवाइस में 8GB तक रैम व 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। कंपनी का दावा है कि हैंडसेट ने बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म AnTuTu पर 8,25,000 पॉइन्ट्स से ज्यादा स्कोर किया। फोन में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP65 + IP66 रेटिंग्स मिलती हैं। सिक्यॉरिटी के लिए डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट मौजूद है।

कैमरा: Poco M8 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल Light Fusion 400 सेंसर हैं। हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग कि लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मिलता है। फोन से 4K रेजॉलूशन तक पर वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।

बैटरी: पोको एम8 5जी को पावर देने के लिए 5520mAh बड़ी बैटरी दी गई है। फोन 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 18W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करता है।

फीचर्स: पोको के इस फोन में 5G, 4G LTE, ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई 5 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। डिवाइस का डाइमेंशन 164×75.42×7.35mm और वज़न करीब 178 ग्राम है।