Poco M7 Pro Launched: पोको ने वादे के मुताबिक, भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Poco M7 Pro 5G कंपनी का लेटेस्ट हैंडसेट है। पोको के इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 अल्ट्रा चिपसेट, 8GB तक रैम व 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। पोको का यह स्मार्टफोन 5110mAh बड़ी बैटरी के साथ आता है। आपको बताते हैं नए पोको स्मार्टफोन (Poco Smartphone) की कीमत व फीचर्स से जुड़ी हर डिटेल…

POCO M7 Pro 5G specifications

पोको एम7 प्रो 5जी स्मार्टफोन में 6.67 इंच फुलएचडी+ (1080×2400 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60/90/120 हर्ट्ज़ है। वहीं इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट 2160 हर्ट्ज़ और पीक ब्राइटनेस 2100 निट्स तक है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है।

16GB रैम, 1TB स्टोरेज जैसे तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Honor GT स्मार्टफोन, जानें कीमत

Poco M7 Pro 5G में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 अल्ट्रा 6nm प्रोसेसर दिया गया है। फोन में IMG BXM-8-256 GPU मिलता है। पोको के इस हैंडसेट में 6GB/8GB रैम के साथ 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड Xiaomi Hyper OS के साथ आता है।

पोको के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है। डिवाइस में अपर्चर एफ/1.5 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मिलते हैं। स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

16GB रैम, 1TB स्टोरेज जैसे तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Honor GT स्मार्टफोन, जानें कीमत

सिक्यॉरिटी के लिए Poco M7 Pro 5G में इन-डिस्प्ले फंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। फोन में इन्फ्रारेड सेंसर भी है। हैंडसेट में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, स्टीरियो स्पीकर्स, डॉल्बी एटमॉस, Hi Res Audio Certified सपोर्ट भी दिया गया है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5110mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

पोको एम7 प्रो 5जी डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंट (IP64) है और इसका डाइमेंशन 162.4×75.7×7.99mm और वजन 190 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, ग्लोनास और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Poco M7 Pro 5G Price

पोको एम7 प्रो 5जी के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 16,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। डिवाइस की बिक्री फ्लिपकार्ट पर 20 दिसंबर, दोपहर 12 बजे से शुरु होगी।

लॉन्च ऑफर के तहत ICICI Bank, SBI और ICICI Bank कार्ड के जरिए फोन लेने पर 1000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। एक्सचेंज ऑफर के तहत भी 1000 रुपये अतिरिक्त छूट मिल जाएगी।