Poco M7 Plus 5G Launched: पोको ने भारत में आज (13 अगस्त 2025) अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Poco M7 Plus कंपनी का नया फोन है और इसे 7000mAh बड़ी जम्बो बैटरी के साथ पेश किया गया है। नए पोको एम7 प्लस में रिवर्स चार्जिंग का विकल्प भी है यानी आप किसी अन्य फोन को भी इस हैंडसेट से चार्ज कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि 15000 से कम में इतनी बड़ी क्षमता की बैटरी वाला यह पहला फोन है। पोको एम7 प्लस में 50MP प्राइमरी रियर कैमरा और 8GB तक रैम व 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। जानें नए पोको एम7 प्लस 5जी की कीमत व फीचर्स के बारे में…
Poco M7 Plus 5G Price in India
पोको एम7 स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 13,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 14,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। फोन की बिक्री 19 अगस्त, दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। डिवाइस को एक्वा ब्लू, कार्बन ब्लैक और क्रोम सिल्वर कलर में पेश किया गया है।
सावधान! ऑफिस कंप्यूटर पर WhatsApp खोलना पड़ सकता है भारी, सरकारी चेतावनी के बाद मचा हड़कंप
HDFC, SBI या ICICI बैंक कार्ड के साथ खरीदारी करने पर ग्राहक 1000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। लॉन्च ऑफर के तहत चुनिंदा डिवाइस के बदले फोन लेने पर 1000 रुपये अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस भी मिल जाएगा।
Poco M7 Plus 5G Specifications
पोको एम7 प्लस 5जी स्मार्टफोन में 6.9 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,340 पिक्सल)स्क्रीन दी गई है जो 144 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। स्क्रीन 288 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट और 850 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर के साथ आती है। पोको के इस स्मार्टफोन में Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है।
Poco M7 Plus 5G 8GB तक रैम दी गई है। रैम को वर्चुअली 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मौजूद है। इस फोन में ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड HyperOS 2.0 दिया गया है। फोन में दो बड़े OS अपग्रेड और 4 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट मिलने का वादा है।
पोको के इस स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत है इसमें दी गई 7000mAh बड़ी बैटरी जो 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस में 18W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में 5G, 4G, ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
फोटोग्राफी के लिए पोको एम7 प्लस 5जी स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा है। इसके अलावा फोन में सेकेंडरी सेंसर भी है। डिवाइस में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। दोनों कैमरे 30fps पर 1080 तक पिक्सल वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करती है।
पोको एम7 प्लस 5जी में सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। हैंडसेट में डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंट के लिए IP64 रेटिंग मौजूद है। फोन का डाइमेंशन 169.48×80.45×8.40mm और वजन 217 ग्राम है।