Poco M6 Plus 5G Launched: पोको ने भारत में अपनी M-Series का लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Poco M6 Plus कंपनी का नया स्मार्टफोन है और इसमें 8GB तक रैम, 128 जीबी तक स्टोरेज व 108MP कैमरे जैसे फीचर्स दिए गए हैं। नए पोको एम6 प्लस 5जी स्मार्टफोन को 5030mAh बैटरी, फिंगरप्रिंट सेंसर े साथ उपलब्ध कराया गया है। जानें नए पोको स्मार्टफोन (Poco Smartphone) की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
Poco M6 Plus 5G Price
पोको एम6 प्लस 5G के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 12,999 रुपये है। जबकि 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन को 14,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। यह फोन मिस्टी लैवेंडर, आइस सिल्वर और ग्रेफाइट ब्लैक कलर में आता है। स्मार्टफोन को 5 अगस्त से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। चुनिंदा बैंक कार्ड के साथ इस फोन को लेने पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा।
POCO M6 Plus 5G specifications
पोको एम6 प्लस 5जी स्मार्टफोन में डुअल-टोन बैक पैनल दिया गया है। स्मार्टफोन में रियर पैनल पर दो कैमरा सेंसर के साथ LED फ्लैश मिलता है। पोको के इस हैंडसेट के पावर बटन में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है। यह स्मार्टफोन IP-53 सर्टिफाइड है और डस्ट व वाटर रेजिस्टेंस है।
POCO M6 Plus 5G में 6.79 इंच एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। डिवाइस में गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन मिलता है। इस फोन को पावर देने के लिए 5030mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड HyperOS के साथ आता है।
पोको एम6 प्लस 5जी स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 108MP प्राइमरी रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर हैं। स्मार्टफोन में 3x इन-सेंसर ज़ूम भी है। डिवाइस में 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में HDR फिल्टर, ऑटो नाइट मोड जैसे फीचर्स हैं। Poco M6 Plus 5G में Snapdragon 4 Gen 2 Accelerated Edition प्रोसेसर दिया गया है।