Poco M6 launched: पोको ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन ग्लोबल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। इस लिस्टिंग से नए पोको एम6 के सभी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स का खुलासा हो गया है। कंपनी ने X (Twitter) पर एक पोस्ट में पोको एम6 के दो वेरियंट की कीमत का भी खुलासा कर दिया है। आपको बताते हैं Poco M6 स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Poco M6 specifications, features

पोको एम6 स्मार्टफोन में 6.79 इंच IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जो एचडी+ रेजॉलूशन सपोर्ट करती है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 है। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 550 निट्स है। डिस्प्ले पर एक पंच-होल डिस्प्ले दी गई है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

ICC T20 World Cup 2024 Live: क्रिकेट फैंस यहां देख सकते हैं टी20 वर्ल्ड कप के सभी मैच लाइव, जानें फ्री स्ट्रीमिंग देखने का तरीका

Poco M6 स्मार्टफोन में रियर पर ग्लास बैक पैनल दिया गया है जिससे फोन प्रीमियम दिखता है। हैंडसेट में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर वाला डुअल कैमरा सेटअप है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G91 Ultra चिपसेट दिया गया है।

पोको के इस लेटेस्ट फोन में ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड HyperOS दिया गया है। डिवाइस में 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह फोन हाइब्रिड सिम स्लॉट दिया गया है। फोन में 6 जीबी व 8 जीबी तक रैम ऑप्शन दिए गए हैं।

लेटेस्ट पोको एम6 में सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। डिवाइस में डुअल सिम, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी, 3.5एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। डिवाइस का डाइमेंशन 168.6 x 76.28 x 8.3mm और वजन 205 ग्राम है।

Poco M6 price

पोको एम6 स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 129 डॉलर और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 149 डॉलर में उपलब्ध कराया गया है। स्मार्टफोन को ब्लैक, सिल्वर और पर्पल कलर वेरियंट में लिया जा सकता है।