Poco ने भारत में अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Poco M5 भारत में लॉन्च कर दिया है। Poco M5 को ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध कराया गया। इसके साथ ही कंपनी ने Poco M5s हैंडसेट से भी पर्दा उठाया गया। पोको एम5एस स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए Redmi Note 10S का ही रीब्रैंडेड वर्जन है। बता दें कि हाल ही में भारत में रेडमी नोट 10एस के रीब्रैंडेड वर्जन के तौर पर Redmi Note 11 SE स्मार्टफोन लॉन्च किया गया था। फिलहाल भारत में पोको एम5एस के लॉन्च से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है। आपको बताते हैं पोको के नए स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
POCO M5s Price
पोको ने नए पोको एम5एस को ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध कराया है। फोन को 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 209 यूरो (करीब 16,500 रुपये) है। वहीं 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 229 यूरो (करीब 18,100 रुपये) है। जबकि 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 249 यूरो (करीब 19,700 रुपये) में आता है।
POCO M5s Specifications
पोको एम5एस में 6.43 इंच (1080 × 2400 पिक्सल) फुलएचडी+ स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास मिलता है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियटेक हीलियो G95 12nm प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली-G76 3EEMC4 GPU मिलता है। हैंडसेट 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में आता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Poco M5s स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13 पर चलता है। फोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 64 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा है जो एलईडी फ्लैश के साथ आथा है। इसके अलावा रियर पर 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मिलते हैं। हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.4 के साथ 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
सिक्योरिटी के लिए पोको एम5एस में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह फोन IR सेंसर के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 3.5एमएम ऑडियो जैक, स्टीरियो स्पीकर्स और हाई-रेजॉलूशन ऑडियो मिलते हैं। फोन वॉटर रेजिस्टेंट है और IP53 रेटिंग के साथ आता है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 160.46×74.5×8.29 मिलीमीटर और वज़न करीब 178.8 ग्राम है। पोको के इस फोन में ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स हैं। हैंडसेट 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh बैटरी से लैस है।