पिछले हफ्ते Poco ने भारत में अपनी M-Series का लेटेस्ट फोन Poco M5 लॉन्च किया गया था। पोको एम5 को 13 सितंबर, 2022 को पहली बार देश में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। पोको का यह स्मार्टफोन 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 6GB तक रैम और 128GB तक इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। जानें पोको के इस हैंडसेट की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Poco M5 Price In india, Offers

पोको एम5 की बिक्री देश में ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 13 सितंबर, 2022 को शुरू होगी। हैंडसेट के 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 12,499 रुपये जबकि 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 14,499 रुपये है। डिवाइस फोन फ्लिपकार्ट से पोको यलो, पावर ब्लैक और आइसी ब्लू कलर में लिया जा सकता है।

लॉन्च ऑफर की बात करें तो ICICI और ऐक्सिस बैंक कार्ड के जरिए फोन खरीदने पर 1,500 रुपये तक इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। इसके अलावा फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक को-ब्रैंड कार्ड के जरिए टीवी लेने पर 1,500 रुपये तक की छूट है। ऐक्सि बैंक डेबिट कार्ड और डेबिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन के जरिए 1000 रुपये तक छूट मिलेगी। ICICI बैंक डेबिट कार्ड के जरिए भी 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट (1,000 रुपये तक) मिलेगा। फोन लेने पर डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है। कंपनी ने नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑफर भी फोन पर दिया है।

Poco M5 specifications

पोको एम5 में 6.58 इंच आईपीएस एलसीडी स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन पर वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है। स्क्रीन फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है और स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर मिलता है। हैंडसेट में 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस दिए गए हैं।

पोको एम5 में साइड पर फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है। फोन में सेल्फी और वीडियो के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4 जीबी व 6 जीबी रैम और 64 जीबी व 128 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W रैपिड चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती है। फोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, ए-जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।