Poco M4 Pro 5G vs Vivo T1 5G : पोको ने इंडियन कस्टमर के लिए नया M सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को Poco M4 Pro नाम दिया है। पोको के इस स्मार्टफोन में आपको मीडियाटेक डाइमेंशन 900 SoC, 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और ट्रेंडी डिजाइन के साथ कई बेहरतीन फीचर्स मिलेंगे। आपको बता दें Poco M4 Pro का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुए Vivo T1 5G, Redmi Note 11S और दूसरे 5G स्मार्टफोन के साथ है। आइए जानते हैं। Poco M4 Pro स्मार्टफोन बेहतर है या दूसरे 5G स्मार्टफोन बेहतर हैं।
स्मार्टफोन की डिस्प्ले – पोको M4 pro स्मार्टफोन में 6.6 इंच की फुल HD+ IPS एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। जिसका रिज्यूलेश रेट 2400×1080 पिक्सल है। वहीं ये 90HZ डायनामिक स्विच रिफ्रेशिंग रेट के साथ 240HZ टच सिम्पलिंग रेट देती है। अगर Vivo T1 5G की बात करें तो इसमें आपको 6.58 इंच की फुल HD+ एलसीडी डिस्प्ले 2408×1080 पिक्सल, 120HZ रिफ्रेशिंग रेट और 240HZ का टच सिम्पलिंग रेट मिलेगा।
स्मार्टफोन का प्रोसेसर – Poco M4 Pro स्मार्टफोन में मीडियाटेक डायमेसिटी 810 प्रोसेसर mail-G57 MC2 GPU के साथ आएगा। इस स्मार्टफोन में आपको 8GB LPDDR4X रैम और 128GB की स्टोरेज मिलेगी। जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं Vivo T1 5G स्मार्टफोन में कंपनी ने Qualcomm स्नैड्रैगन 695 चिपसेट Adreno 619L GPU के साथ मिलेगा। इस स्मार्टफोन में 8GB रैम और 128GB की स्टोरेज मिलेगी।
स्मार्टफोन की बैटरी और सॉफ्टवेयर – Vivo T1 5G और Poco M4 Pro दोनों ही स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी पैक मिलेगा और ये दोनों ही स्मार्टफोन 33w का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। अगर सॉफ्टवेयर की बात करें तो Poco M4 Pro में Android 11 के साथ MIUI 12.5 सॉफ्टवेयर मिलेगा। वहीं Vivo T1 5G में Android 11 के साथ FunTouchOS 12 सॉफ्टवेयर मिलेगा।
स्मार्टफोन की प्राइस – Poco M4 Pro स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। जो 4GB + 64GB, 6GB + 128GB और 8GB RAM + 128GB रैम और स्टोरेज के साथ मिलेंगे। इनकी प्राइस 14,999 रुपये से शुरू होकर 18,999 रुपये तक है। वहीं Vivo T1 5G स्मार्टफोन को भी तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। जो 4GB + 64GB, 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB रैम और स्टोरेज के साथ मिलेगा जिनकी कीमत 15,990 रुपये से शुरू हो कर 18,990 रुपये तक जाती है।