POCO M3 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन और कीमत पर से आधिकारिक रूप से पर्दा उठा दिया है। यह स्मार्टफोन डॉट डिस्प्ले और अनोखो डिजाइन के साथ आता है। पोको के इस स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। इस फोन में बैक पैनल पर 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।

पोको एम 3 प्रो 5G स्मार्टफोन की कीमत 179 यूरो है, जो भारत में करीब 16,000 रुपये होती है। इस कीमत में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा 6जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत यूरो 199 (करीब 17750 रुपये) रखी है। यह फोन अभी ग्लोबली लॉन्च किया है।

POCO M3 Pro के स्पेसिफिकेशन

पोको एम 3 प्रो में 6.5 इंच का फुलएचडी प्लस एलसीडी डॉट डिस्प्ले दिया गया है। इसकी ब्राइटनेस 1100 निट्स है। साथ ही इसका रिफ्रेश रेट 90hz है, जो डाइनामिक स्विच के साथ आता है। यह स्मार्टफोन एंड्ऱॉयड 11 बेस्ड एमआईयूआई 12 पर काम करता है। इस फोन में 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

POCO M3 Pro का प्रोसेसर

पोको का यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट पर काम करता है, जो माली जी57 एमसी2 जीपीयू से लैस है। यह स्मार्टफोन 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है, जो 18 वाट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। बॉक्स में 22.5 वॉट का चार्जर दिया है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है।

POCO M3 Pro का कैमरा सेटअप

पोको एम3 प्रो स्मार्टफोन के कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो इसके बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरासेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। साथ ही इसमें 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। इसके अलावा तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। वहीं, फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।

POCO M3 Pro के अन्य फीचर्स

इस स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है, जो पावर बटन पर स्थित है। इस फोन में 5जी के साथ डुअल बैंड 4जी कनेक्टिविटी भी है। 190 ग्राम वजनी यह फोन टाइप सी केबल और ब्लूटूथ 5.0 दिया है। हालांकि इसे भारत में कब लॉन्च किया जाएगा, उसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।