पोको ब्रांड भारत में 8 जून को अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है, जिसकी जानकारी खुद कंपनी ने ट्वीट करके दी है। यह कंपनी का भारत में पहले 5जी स्मार्टफोन होगा। यह फोन एक्सक्लूसिवली फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन रेडमी नोट 10 5जी का रिब्रांडेड वर्जन है। संभवतः इसकी सेल भी उसी दिन से शुरू हो जाएगी।
POCO M3 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन
पोको एम3 प्रो के स्पेसिफिकेशन बात करें तो इसमें 6.5 इंच का फुलएचडी प्लस एलसीडी डॉट डिस्प्ले दिया गया है, जो 1000 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है, जो डाइनेमिक स्विच के साथ आता है। पोको के इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 5जी चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो Mali-G57 MC2 GPU के साथ आता है। (इसे भी पढ़ेंः सिर्फ 13599 रुपये में मिल रहा है सेकेंड हैंड पोको एक्स 3फोन, जानें स्पेसिफिकेशन)
POCO M3 Pro 5G रैम और स्टोरेज
इस स्मार्टफोन में 6जीबी रैम और 128 जीबी यूएफएस 2.2 स्टोरेज मिलेगी। साथ ही इसमें माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं। यह फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 12 कस्टम स्किन पर काम करता है। साथ ही इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी, जो 18 वाट के फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा।
POCO M3 Pro 5G का कैमरा सेटअप
POCO M3 Pro 5G के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा, जबकि सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है, जो एक डेप्थ सेंसर है। तीसरा कैमरा भी 2 मेगापिक्सल का है। इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी का बता करें तो इसमें 5G, डुअल बैंड 4G, डुअल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, और USB Type-C पोर्ट दिया गया है, जो चार्जिंग और डाटा ट्रांसफर में उपयोगी साबित होगा। इस फोन में 3.5mm ऑडियो जैक और आईआर ब्लास्टर का भी फीचर मिलेगा।
POCO M3 Pro 5G की शुरुआती कीमत EUR 179 ( करीब 16,000 रुपये ) है, जिसमें 4GB+64GB वेरियंट मिलेगा, जबकि EUR 199 (करीब 17,750 रुपये) में 6GB+128GB वेरियंट खरीदा जा सकेगा।
